मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'फोटोग्राफ' की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट आज हो गई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में आठ मार्च को रिलीज होगी. फिल्मकार रितेश बत्रा ने आज सोशल मीडिया के जरिए फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की. फिल्म की कहानी एक संघर्षरत स्ट्रीट फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमती है.
उन्होंने ट्वीट किया, "कहानी शुरू..'फोटोग्राफ' भारत में सिनेमाघरों में आठ मार्च 2019 को रिलीज हो रही है."
फिल्म अगले महीने 69वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी. इसका प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी होगा (24 जनवरी से तीन फरवरी).
नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी फिल्म ठाकरे के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट आज ही की गई है.
VIDEO: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने बताया कितना चैलेंजिंग था फिल्म 'ठाकरे' में काम करना
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)