Turning point of Akshay Kumar's Life : बॉलीवुड में 'खिलाड़ी' के नाम से मशहूर अक्षय कुमार को हम सबने सबसे 1991 में राज सिप्पी के डायरेक्शन में बनी 'सौगंध' (Saugandh) में देखा था. लेकिन ये किसी को नहीं पता कि सौगंध, 'खिलाड़ी कुमार' की पहली फिल्म नहीं थी. अक्षय कुमार सौगंध से चार साल पहले 1987 में महेश भट्ट की फिल्म 'आज' में कुछ पलों के लिए नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक कराटे प्रशिक्षक की भूमिका में थे और उनको स्क्रीन पर महज सात सेकेंड के लिए दिखाया गया था. फिल्म में कुमार गौरव, राज बब्बर और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म आज के बाद 'अक्षय कुमार' ने बदला अपना नाम
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी लेकिन अक्षय कुमार की जिंदगी में इस फिल्म ने एक बदलाव जरूर किया. एक साक्षात्कार में खिलाड़ी कुमार ने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपना नाम 'राजीव कुमार' (Rajiv Kumar) से अक्षय कुमार रखने का फैसला किया था.
कुमार गौरव ने दिया था 'अक्षय कुमार' नाम
2017 के एक साक्षात्कार में अक्षय कुमार ने 'मिड डे' को बताया था कि मुझे मूवी में सात सेकेंड के लिए लिया गया था. फिल्म में कुमार गौरव नायक की भूमिका अदा कर रहे थे और उन्होंने ही सबसे पहले मुझे अक्षय बुलाया था, मुझे नहीं पता क्यों? मेरा नाम राजीव था और ये इतना खराब भी नहीं था. लेकिन अक्षय सुनने के बाद मैं अपना नाम बदलना चाहता था. इसलिए मैं बांद्रा कोर्ट गया और अपना नाम बदल लिया और एक प्रमाणपत्र अपने साथ ले आया.
नया नाम साबित हुआ लकी
जैसा की सबको पता है कि ये नाम मेरे लिए बहुत लकी था और इससे मेरी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आए. बाद में सबने मुझे अक्षय कुमार के नाम से जाना और मैं भारत के सबसे बड़े फिल्म सितारों में से एक बन गया. 30 का होने के बाद भी लीड रोल प्ले कर रहा हूं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और ये अब तक की सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म है.
ये भी पढ़ें
जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल
जब वसीम अकरम से अफेयर की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, गुस्से में बोलीं- वो मेरे...