वर्ल्ड चेस चैम्पियन रहे विश्वनाथन आनंद के जीवन पर बनेगी बायोपिक, आनंद एल राय करेंगे निर्देशन
बड़े पर्दे पर विश्वनाथन आनंद का किरदार कौन निभाएगा फिलहाल इसे लेकर आनंद एल. राय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
मुंबई: रूसी दबदबे को खत्म कर चेस की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने वाले विश्वनाथन आनंद के जीवन पर अब एक बायोपिक फिल्म बनेगी.
एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी भी मिली है कि विश्वनाथन आनंद पर बनने वाली फिल्म को बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक आनंद एल. राय डायरेक्ट और प्रोड्यूस करेंगे. आनंद एल. राय इससे पहले रांझणा, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, जीरो जैसी फिल्में बना चुके हैं. इसके अलावा आनंद एल. राय ने मुक्काबाज नामक स्पोर्ट्स फिल्म का भी निर्माण किया था, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था.
जानकारी के मुताबिक, अपने तीन दशक के लम्बे करियर में 5 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीत चुके और भारत के पहले चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को इससे पहले भी अपने जीवन पर फिल्म बनाने के कई ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को अपनी मंजूरी दी. कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर विश्वनाथन आनंद और फिल्ममेकर में तमाम बातचीत हो चुकी है और इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू की जाएगी.
बड़े पर्दे पर विश्वनाथन आनंद का किरदार कौन निभाएगा फिलहाल इसे लेकर आनंद एल. राय की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि आक्रामक अंदाज में चेस खेलने के लिए मशहूर और दुनिया भर में कई पीढ़ियों को चेस के प्रति आकर्षित करने वाले विश्वनाथन आनंद ने कल ही यानी शुक्रवार को अपना 51वां जन्मदिन चेन्नई में मनाया था. उनकी ओर से भी इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें रीयल लाइफ में अधूरी ही रह गईं ये प्रेम कहानियां, मुकम्मल ना हो सका इन जोड़ियों का प्यार Rajinikanth Birthday: कुली से लेकर बस कंडक्टर तक का काम करने वाले रजनीकांत यूं बने सुपरस्टार, साउथ में मिला है 'भगवान' का दर्जा