मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के सालों से कॉमन फ्रेंड रहे संदीप सिंह ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. सुशांत ने 14 जून को अपने घर में खुदकुशी कर ली थी.


इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए संदीप सिंह ने लिखा है कि सुशांत और एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे एक दूजे के लिए बने थे, दोनों का प्यार सच्चा था और साथ में देखे गये सपने के मुताबिक उन्हीं दोनों को शादी भी करनी चाहिए थी. उन्होंने‌ लिखा कि अंकिता ही वो शख्स थीं, जो सुशांत की जान बचा सकती थीं. अंकिता के लिए संदीप ने लिखा, "तुम उसकी गर्लफ्रेंड थीं, उसकी मां थीं, उसकी पत्नी थीं, तुम हमेशा हमेशा के लिए उसकी बेस्ट फ्रेंड थीं."


इस पोस्ट के जरिए संदीप ने अंकिता को संबोधित करते हुए लिखा, "जब तुम दोनों एक-दूसरे से अलग हो गये थे, तब भी तुम उसकी खुशियों और कामयाबी के लिए दुआ किया करती थीं. तुम्हारा प्यार विशुद्ध था और ये बेहद खास था. तुमने आज भी अपने घर के नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है."


संदीप ने लिखा कि वे सुशांत और अंकिता के साथ गुजारे हर पल को बेहद मिस करते हैं और उन्हें साथ में की गयी होली‌ की मस्ती से लेकर गोवा की ट्रिप और मुंबई में लोखंडवाला के घर में तीनों का बिताया हर पल की उन्हें बहुत याद आता है. संदीप ने‌ भावुक होकर‌ लिखा, "प्रिय अंकिता, हर गुजरते दिन के साथ मुझे बार बार ये खयाल बेहद परेशान करता है कि अगर हम और अधिक कोशिश करते, तो हम उसे रोक सकते थे...."



उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद दोस्त महेश शेट्टी के अलावा उनके घरवालों, दोस्तों,‌ करीबियों और जांच करने के लिए बार-बार घर आने वाली पुलिस टीम से लगातार संपर्क में रहने वाले और सभी के साथ को-ऑर्डिनेट करने वाले शख्स का नाम है संदीप सिंह. संदीप सिंह एक फिल्म निर्माता होने से कहीं पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे‌ के बेस्ट फ्रेंड रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह ही वो शख्स थे जो अंकिता लोखंडे के‌ साथ सुशांत के घर के‌ अंदर जाते और उन्हें बाहर लेकर आते देखे गये थे.


सुशांत, अंकिता और संदीप की दोस्ती तकरीबन एक दशक‌ पुरानी मानी जाती है.‌ स्वतंत्र रूप से एक‌ फिल्म निर्माता बनने से पहले संजय लीला भंसाली फिल्म्स के सीईओ रह चुके संदीप सिंह ने 'अलीगढ़', 'सरबजीत', 'भूमि' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया है.


ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी ने कहा- न कोई हमारी सीमा में घुसा, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है 


सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछे कई तीखे सवाल