The New VFX Of Adipurush: मशहूर फिल्म डाएरेक्टर (Director) ओम राउत (Om Raut) की 'आदिपुरुष' का जिस दिन से टीजर (Teaser) रिलीज किया गया है, उसी दिन से ये फिल्म (Film) लाइमलाइट में आ गई. फिल्म के ट्रेलर को काफी निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा. इसी वजह से जनवरी में रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब जून 2023 तक फिल्मी पर्दे पर दर्शकों के लिए उतारा जाएगा. इसी बीच एक यूट्यूबर (YouTuber) के किए काम की वजह से एक बार फिर से 'आदिपुरुष' के वीएफएक्स (VFX) पर बात होने लगी है. आइए जानते हैं कि आखिर यूट्यूबर ने कौन सा काम कर दिया है.


यूट्यूबर ने किया ये काम


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर यूट्यूबर आर्टिस्ट कुंवर ने 'आदिपुरुष' के अंडरवाटर सीन को अपनी आर्ट की और किरी इंजन के इस्तेमाल से 3डी स्कैन कर उस दृश्य को अपनी कला के हिसाब से एडिट कर फिर से रीक्रिएट कर उसके वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इसी के बाद से उनके काम की लोग अपने-अपने तरीके से तारीफें कर रहे हैं.






फैंस ने दिए रिएक्शन


कुंवर के वीडियो शेयर करने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया कि 'वेस्ट ऑफ 500 करोड़', तो वहीं एक और यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कमेंट कर कहा कि 'भाई पूरी मूवी आप ही बना लो सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी.' इसके साथ एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'अमेंजिंग.'


आपको बता दें कि ये फिल्म 'रामायण (Ramayana)' के ऊपर आधारित है जिसमें 'श्रीराम' की भूमिका में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), 'रावण' के रोल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और 'सीता' के रोल में कृति सेनन (Kriti Sanon) को देखा जाएगा. अब ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि इस फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते है.


सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगी काजोल, अगले साल फ्लोर पर जाएगी मूवी