'सुंदर, सुशील, रिस्की' है जैकलीन का हीरो, यहां देखें 'ए जेंटलमैन' का पोस्टर और VIDEO
!['सुंदर, सुशील, रिस्की' है जैकलीन का हीरो, यहां देखें 'ए जेंटलमैन' का पोस्टर और VIDEO A Gentleman Poster Sundar Susheel Sidharth Malhotra Is Jacqueline Fernandezs Hero 'सुंदर, सुशील, रिस्की' है जैकलीन का हीरो, यहां देखें 'ए जेंटलमैन' का पोस्टर और VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/06163543/DBm584XUMAA1BJ7-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: पहली बार साथ काम कर रहे अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीस ने सोमवार को खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म 'रीलोड' का नाम बदलकर 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' रखा गया है. उन्होंने मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो साझा की.
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कहा, "सुंदर, सुशील, रिस्की से मिलने के लिए तैयार हो जाओ. 'ए जेंटलमैन' की झलकियां देखें."
वीडियो में 'बंदूक मेरी लैला' कहते हुए सिद्धार्थ बंदूक पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं जैकलिन हाथ में फूल पकड़े हुए हैं और दोनों के चेहरे फिल्म के शीर्षक से ढके हुए हैं. फिल्म का नाम 'ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की' रखा गया है.
इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ है जिस पर लिखा है- प्रेशर कूकर से लेकर बंदूक तक वो सब यूज करता है.
आपको बता दें कि फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. यह राज और डी.के. द्वारा निर्देशित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)