Avengers Endgame का Climax देख फूटकर रोई लड़की, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती
Avengers Endgame देखने बाद इस सीरिज के फैंस का बुरा हाल है. इस फिल्म में अपने चहेते सुपर हिरोज़ की मौत के बाद हर कोई सदमे में है. ऐसा ही कुछ चीन में हुआ है. यहां पर एक लड़की इस फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर इतना रोई की उसे हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा.
![Avengers Endgame का Climax देख फूटकर रोई लड़की, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती A Girl was Cry after watching Avengers Endgame's Climax in china, admitted to hospital Avengers Endgame का Climax देख फूटकर रोई लड़की, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/28204750/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजिंग: सुपरहीरो सीरिज की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' में इतने इमोशनल मूवमेंट हैं कि दर्शक इसे देखते हुए रोने लगते हैं. लेकिन चीन में कुछ दिनों पहले एक अजीब घटना घटी जब 21 साल की लड़की शिआओली फिल्म देखते-देखते रोने लगी, इसके बाद जब उसका रोना बंद नहीं हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
'फॉक्स 8' के अनुसार, शिआओली सिनेमा हॉल में बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद वह गहरी-गहरी सांस लेने लगी और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सांस को सामान्य करने के लिए उसे ऑक्सीजन दी गई.
'इंटरनेशनल न्यूज' ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा, "मैंने देखा कि लड़की बुरी तरह सांस ले रही थी. और उसके साथियों के अनुसार, यह उसके रोने के कारण हुआ. हमने उसे तत्काल ऑक्सीजन दी और उसे समझा-बुझा कर उसका रोना बंद कराया तब उसकी सांस सामान्य हुई." बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने रिलीज से साथ ही पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. भारत में भी जैसे इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई है. भारत में 'एवेंजर्स एंडगेम' के दीवानों ने सिर्फ दो दिन के अंदर 124 करोड़ के टिकट खरीदकर सारे रिकॉर्ड तहस नहस किए हैं. एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रुफालो और क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार सिंगर हंस राज हंस ने कुछ इस अंदाज में की पीएम की तारीफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)