Saba Qamar Shocking Revelations: हिंदी मीडियम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर (Saba Qamar) ने अपनी शानदार से एक्टिंग से न सिर्फ फैंस बल्कि आलोचकों को भी अपनी तारीफ करने पर मजबूर किया है. एक इंटरव्यू के दौरान सबा ने पाकिस्तानी सिनेमा में मौजूद बड़े नामों के बड़े कारनामों के बारे में बताया. जो हैरान करने वाला था. सबको पता है कि सबा कमर शादीशुदा हैं लेकिन ये बात जानने के बाद एक पाकिस्तानी स्टार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. 


शादीशुदा इंसान ने किया था प्रपोज 
एक इंटरव्यू के दौरान जब सबा से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने शुरूआती दिनों में कोई बुरा अनुभव किया है? इस पर सबा ने तुरंत जवाब दिया और एक हैरान करने वाला वाकिया शेयर किया. सबा ने कहा कि उन्होंने बहुत सारे बुरे अनुभव किए हैं. कुछ तो ऐसे हैं जिन्हें आप लोगों के साथ शेयर भी नहीं कर सकती. लेकिन एक ऐसा वाकिया जरूर है जिसने मुझे काफी हैरान किया था. दरअसल एक शादीशुदा स्टार ने मुझे शादी करने के लिए प्रपोज किया था जिसे सुनकर मैं हैरान रह गई. मुझे लगता था कि दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते वो शादी करते हैं लेकिन एक फौरन  शादी किया हुआ इंसान मुझसे कहता है कि शादी करनी है. मैं एक पल को दंग थी कि ऐसा भी होता है. 


बुर्का पहनकर शॉपिंग करती हैं सबा 
इंटरव्यू के दौरान सबा ने ये भी बताया कि वो बुर्का पहनना कब पसंद करती हैं. सबा ने कहा, मैं शॉपिंग करना पसंद करती हूं.अपने लिए नहीं, अपने घर के लिए. ऐसे में खुद जाकर घर का सामान लाना मुझे पसंद है. लेकिन हम एक्टर के लिए ऐसा आम जिंदगी में करना आसान नहीं. ऐसे में बुर्का पहनकर मैं खरीदारी करने निकल जाती हूं. कई बार लोग आंखों से और आवाज से पहचान भी जाते हैं लेकिन काम बन जाता है.


एक बार बीच बाजार में गिर गई थीं सबा
सबा ने आगे बताया कि एक बार तो मैं बुर्का पहनकर सीढ़ी उतर रही थी और बीच बाजार ग‍िर गई. मेरी बहन ने मुझे कहा कि ऐसी क्या मजबूरी है, कौन सी आफत आ जाएगी, बुर्का हटा भी दो. मैंने उसे फिर समझाया और बाकी की शॉप‍िंग की.


फिल्म कमली को लेकर सुर्खियों में हैं
सबा ने इरफान खान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था उन्हें हिंदुस्तान की जनता ने काफी पसंद किया. इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान सबा ने दोबारा से बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की. दरअसल इन दिनों सबा अपनी फिल्म कमली को लेकर सुर्खियों में हैं. कमली का ट्रेलर लांच हो चुका है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया हैं. कमली को पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर में भेजा जाना चाहिए ऐसा भी कहा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan के फिल्मी करियर पर जब Alia Bhatt से मांगी गई एडवाइस, एक्ट्रेस का जवाब सुनकर किंग खान भी जाएंगे चौंक


Shraddha Arya ने किया खुलासा, बताया कैसे परवान चढ़ी Rahul Nagal संग उनकी लव स्टोरी