Video: सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दिल बेचारा की पूरी टीम ने म्यूजिकल ट्रिब्यूट वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए दिया. इसका वीडियो यूट्यूब पर जारी भी हो गया है. ये वीडियो आपको बहुत ही इमोशनल कर देगा.
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा दो दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले मेकर्स ने सुशांत सिंह राजपूत को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है. ये म्यूजिकल ट्रिब्यूट वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए दिया गया. इस वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट में एआर रहमान, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, अमिताभ भट्टाचार्य, मोहित चौहन, अरिजीत सिंह, हृदय गट्टानी और जोनिता गांधी ने श्रद्धांजलि दी है. इन सभी ने फिल्म के गानों को गाया और बीच में सुशांत को याद किया.
इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट वीडियो की शुरुआत सुशांत सिंह को याद करते हुए होती है. इसक बैकग्राउंड में फिल्म के विजुअल चल रहे हैं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी डांस करते और लाइफ को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक शुरू होता है, जिसे एर आर रहमान अपनी टीम के साथ गा रहे हैं. इसके बाद फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'मसखरी' को सुनिधि चौहान और हृदय गट्टानी झूमकर गाते हुए नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन के चलते दोनों सिंगर्स अपने-अपने घर से इसे गाते हुए नजर आते हैं.
मोहित चौहान ने कही ये बात
इसके बाद मोहित चौहान सुशांत को याद करते हुए कहते सुशांत सिंह राजपूत की अंतरिक्ष में, तारों में, चांद में रूचि थी. 'तारे गिन' सॉन्ग उनको ध्यान में रखकर उन्हें डेडिकेट किया गया है. फिर श्रेया घोषाल के साथ वह इस सॉन्ग को गाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद 'खुलके जीने का' सॉन्ग की सिंगर शाशा तिरुपति सामने आती हैं और कहती है कि यह गाना छोटी-छोटी खुशियों के बारे में है. इसके बाद वह इस गाने को अरिजीत सिंह के साथ गाती हैं.
अमिताभ भट्टाचार्य ने पढ़ी 'दिल बेचारा' कविता
इसके बाद फिल्म का 'मैं तुम्हारा' सॉन्ग की सिंग जोनिता गांधी सुशांत को श्रद्धांजलि देने आती हैं. वह कहती हैं कि सुशांत भले ही शारीरिक रूप से हम सब के बीच नहीं हो, लेकिन वह जिंदगी भर हमारे साथ रहेंगे. वह इस गाने के जरिए उनसे जुड़ पाई, इसकी उन्हें खुशी हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत के फिल्म में मस्ती करने वाले क्लिप चलती हैं. इसके बाद आखिरी में अमिताभ भट्टाचार्य आते हैं, उनके लिए दिल बेचारा कविता पढ़ते हैं. इसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. सबसे आखिरी में सुशांत सिंह की आवाज आती है, जिसमें वह इस फिल्म का डायलॉग बोलते हैं.
यहां देखिए म्यूजिकल ट्रिब्यूट-
In Pics: शादी की खबरों के बीच घर से बाहर निकलीं तृषा कृष्णन, कॉफी की चुस्की लेती आई नजर