ग्रैमी 2020 अवॉर्ड्स समारोह में पहुंचे ए आर रहमान, दिग्गज कलाकार ने शेयर की तस्वीरें
रहमान ने समारोह में कई परफॉर्मेस के वीडियो के साथ ही ग्रैमी में अपने लुक की तस्वीरें भी शेयर की, लेकिन एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया, वह थी गायक पीजे मोर्टन के साथ की उनकी तस्वीर.
आस्कर विजेता भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को ग्रैमी 2020 समारोह में देखा गया. संगीत दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर समारोह की कई तस्वीरें भी शेयर की. रहमान ने समारोह में कई परफॉर्मेस के वीडियो के साथ ही ग्रैमी में अपने लुक की तस्वीरें भी शेयर की, लेकिन एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया, वह थी गायक पीजे मोर्टन के साथ की उनकी तस्वीर.
रहमान ने समारोह में लाल रंग का लंबा लेदर कोट पहन रखा था. तस्वीर में उनके और मोर्टन के अलावा रहमान के बेटे आमीन भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्रायंट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "तुम्हारी आत्मा को शांति मिले कोब."
View this post on Instagram
भारत की तरफ से दूसरी खास शख्सियत की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा और उनके पति ने भी इस अवॉर्ड समारोह में शिरकत की. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ग्रैमी समारोह में दिवंगत बास्केट बॉल स्टार कोब ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी. इस साल यह वार्षिक समारोह सिर्फ संगीत पर केंद्रित नहीं है, बल्कि ब्रायंट और उनकी बेटी की दुर्घटना में मौत भी केंद्र में है. ज्ञात हो कि रविवार को खबर आई थी कि ब्रायंट और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया के कैलाबास में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
कई सितारों ने समारोह में एनबीए दिग्गज को श्रद्धांजलि दी. इनमें डिप्लो, बिली रे साइरस, लिल नेस एक्स, कॉमन और प्रियंका शामिल हैं. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री ने अपने नाखून पर '24' लिखा था. यह नंबर ब्रायंट से जुड़ा है, जिन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए 20 साल तक खेला था और साल 2016 में रिटायर हुए थे.
बता दें कि सबसे ज्यादा 8 केटेगरी में नॉमिनेटेड लिज्जो को उनकी क्रिएशन 'ट्रुथ हर्ट्स' के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. आइए देखते हैं अलग-अलग कैटेगरी में विनर्स की लिस्ट.
विजेता | अवॉर्ड | सॉन्ग/एल्बम |
बिली एलिश | सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट पॉप वोकल एल्बम | बैड गाय, व्हेल वी ऑल फॉल अस्लीप |
लिज्जो | बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स | ट्रुथ हर्ट्स |
लिल नेस एक्स- बिली रे सायरस | बेस्ट पाॅप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेन्स | ओल्ड टाउन रोड |
एंडरसन पाक | बेस्ट आर एंड बी परफॉर्मेन्स | कम होम |
एल्विस कोस्टेलो-द इम्पोस्टर्स | बेस्ट ट्रेडीशनल पॉप वोकल एल्बम | लुक नाऊ |
गैरी क्लार्क जूनियर | बेस्ट रॉक परफॉर्मेन्स | दिस लैंड |