A R Rahman On KK Death: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर गायक केके (KK) ने बुधवार को कोलकाता में आखिरी सांस ली. एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद अचानक से तबीयत खराब होने की वजह से केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैन्स गहरे सदमे में हैं. ये लाजिमी भी है क्योंकि केके ने अपनी करिश्माई आवाज से फैन्स की दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके साथी गायक उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं. हाल ही में ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर भारतीय सिंगर ए आर रहमान (A R Rahman) ने भी केके की मौत पर गहरा शोक जताया है.
ए आर रहमान ने दी केके को श्रद्धांजलि
केके का इस तरह दुनिया से चले जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. केके से जुड़े लोग उनके देहांत से हताश और हैरान है. ऐसे में उनके साथी रहे मशहूर बॉलीवुड सिंगर ए आर रहमान भी काफी गमगीन हैं. ए आर रहमान ने केके के प्रति अपना दुख प्रकट करते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि प्रिय केके इतनी जल्दी क्या थी मेरे दोस्त. आप जैसे टैलेंटेड गायकों की अभी और जरूरत थी. आप जैसे कलाकारों के जाने से यह जीवन को और अधिक सहन योग्य बन गया है. कुछ इस तरह से ए आर एहमान ने केके को अपने दिल से श्रद्धांजलि दी है. इतना ही सलमान खान, अक्षय कुमार और करीना कपूर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां पहले ही केके का श्रद्धांजलि अर्पित कर चुकी हैं.
पंचतत्व में विलीन हुए केके
1 जून को कोलकाता में एक कॉलेज फेस्ट कॉन्सर्ट के बाद केके की दिल का दौड़ा पड़ने से मौत हो गई थी. ऐसे में गुरुवार को मुंबई में उनका पार्थिव शव लाया गया. मुंबई के वर्सोवा के श्मशान घाट में केके का अंतिम संस्कार किया गया और उनके बेटे ने उनको मुखाग्नि दी. इस तरह से बॉलीवुड की एक जादुई आवाज पंचतत्व में विलीन हो गई है. केके के अंतिम संस्कार के दौरान तमाम बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा भी लगा रहा. जिसमें शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और अलका याग्निक जैसे कई सुपरस्टार शामिल रहे.
KGF DAY 50: 'केजीएफ 2' का अर्धशतक, 50वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बरकरार