नई दिल्ली: ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ए आर रहमान इस बार किसी गाने या अवॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर सुर्खियों में आ गए हैं. ए आर रहमान ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बेटियों और पत्नी की खूबसूरत तस्वीर नीता अंबानी के साथ शेयर की है.


इस खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर करते हुए रहमान ने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा, "मेरे परिवार की महत्वपूर्ण महिलाएं.. खतीजा, रहीमा और सायरा." इस कैप्शन में रहमान ने फ्रीडम टू चूज हैशटैग की भी इस्तेमाल किया है. इसके जरिए उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटियों को बुर्का पहनने या ना पहनने की आजादी दी है. उनकी बेटियों ने इसे खुद चुना है.





ये तस्वीर रहमान को इसलिए पोस्ट करनी पड़ी क्योंकि वो ट्रोल हो रहे थे. कुछ दिनों पहले फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के 10 साल पूरे होने के मौके पर रहमान अपनी बेटी खतीजा रहमान के साथ मंच पर पहुंचे. यहां उनकी बेटी बुर्का पहने नज़र आईं. इसके बाद से लोग उनकी बेटी की आजादी को लेकर सवाल उठाने लगे.



इस वजह से रहमान ने एक नई तस्वीर पोस्ट कर इस पर अपनी राय रखी है.


हालांकि नई तस्वीर पर भी लोग  ट्रोल ही कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि बुर्के में आजादी नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा- खतीजा ने बुर्का क्यों पहना है और रहीमा ने नहीं!! एक यूजर ने पूछा कि अगर चेहरा ही नहीं दिखाना था तो फोटोशूट में शामिल क्यों किया. ऐसे की काफी सारे कमेंट आप रहमान के इस पोस्ट में खुद पढ़ सकते हैं.





बता दें कि फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर के संगीत को 10 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार को उनकी बेटी खातीजा भावुक हो गई थीं. एक इवेंट में खातीजा ने कहा था, "इस दुनिया में आपको आपके संगीत और आपको मिले अवॉर्ड्स के चलते पहचान मिलती है, आपको उसी की वजह से जाना जाता है. मैं आपसे बहुत प्यार और आपका बहुत सम्मान करती हूं, उस संस्कारों के लिए जो आपने हमें दिए हैं. पापा आपकी विनम्रता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. आपके ऑस्कर जीतने से लेकर आज तक आपके भीतर कुछ भी चेंज नहीं आया."





बता दें कि रहमान के काम ने फिल्म को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में दो ऑस्कर दिए गए थे.