नई दिल्ली: ‘एन्थोनी’ ने अपने ‘अमर’ को एक अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल साईट फेसबुक पर मशहूर लेखक प्रसून जोशी की एक कविता लिखकर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि दी है. अमिताभ ने लिखा है, ‘’आज के दिन, जब 48 वष॔ के संबंध को अग्नि की ज्वाला में भस्म होते देखा है, तो आपकी रचना का एक एक शब्द मानव जीवन के सत्य का अदभुत दर्पण है.’’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का 27 अप्रैल को निधन हो गया था. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली. विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ साल 1977 में ‘अमर अकबर एंथोनी’ में काम काम किया था. इस फिल्म में अमिताभ ने ‘एंथोनी’ का और विनोद खन्ना ने ‘अमर’ का किरदार निभाया था.
अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों अभिनेताओं ने परवरिश, खून पसीना, हेरा-फेरी और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.
यहां पढ़ें अमिताभ ने फेसबुक पर क्या लिखा
‘’आदर और स्नेह ।।????
आज के दिन, जब 48 वष॔ के संबंध को अग्नि की ज्वाला में भस्म होते देखा है, तो आपकी रचना का एक एक शब्द मानव जीवन के सत्य का अदभुत दर्पण है ।⚘
यदि आज्ञा हो तो इसे मैं अपने social media के मंच पर प्रदर्शित करना चाहूँगा ।
अमिताभ बच्चन
आश्वस्त हूँ..
सर्प क्यों इतने चकित हो
दंश का अभ्यस्त हूँ
पी रहा हूँ विष युगों से
सत्य हूँ आश्वस्त हूँ
ये मेरी माटी लिए है
गंध मेरे रक्त की
जो कहानी कह रही है
मौन की अभिव्यक्त की
मैं अभय ले कर चलूँगा
ना व्यथित ना त्रस्त हूँ
वक्ष पर हर वार से
अंकुर मेरे उगते रहे
और थे वे मृत्यु भय से
जो सदा झुकते रहे
भस्म की सन्तान हूँ मैं
मैं कभी ना ध्वस्त हूँ
है मेरा उद्गम कहाँ पर
और कहाँ गंतव्य है
दिख रहा है सत्य मुझको
रूप जिसका भव्य है
मैं स्वयम् की खोज में
कितने युगों से व्यस्त हूँ
है मुझे संज्ञान इसका
बुलबुला हूँ सृष्टि में
एक लघु सी बूँद हूँ मैं
एक शाश्वत वृष्टि में
है नहीं सागर को पाना
मैं नदी संन्यस्त हूँ
प्रसून जोशी’’
बता दें कि विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर,1946 को पेशावर में हुआ था. विनोद खन्ना की पहली फिल्म ‘मन का मीत’ थी जिसमें वो विलेन के किरदार में थे. शुरुआत में उन्हें खलनायक के रूप में पहचान मिली लेकिन फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ से ये अभिनेता स्टार बने. इस अभिनेता ने 141 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
यह भी पढ़ें
विनोद खन्ना का अंतिम संस्कार, जानिए- किसपर बरस पड़े हैं ऋषि कपूर
अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर बोले सलमान खान, 'आप हमेशा याद आएंगे'
दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना को अंतिम विदाई देने पहुंची बॉलीवुड हस्तियां