बिपाशा बसु को धोखा दे रहे थे जॉन अब्राहम! इस एक ट्वीट ने खत्म कर दिया था 9 साल पुराना रिश्ता
John Bipasha Breakup: जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु बॉलीवुड के अडोरेबल कपल हुआ करते थे. जब इनका ब्रेकअप हुआ था तो फैन्स को गहरा झटका लगा था.
![बिपाशा बसु को धोखा दे रहे थे जॉन अब्राहम! इस एक ट्वीट ने खत्म कर दिया था 9 साल पुराना रिश्ता a tweet became the reason for john abraham bipasha basu breakup बिपाशा बसु को धोखा दे रहे थे जॉन अब्राहम! इस एक ट्वीट ने खत्म कर दिया था 9 साल पुराना रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/c1c7cdfb2ef8d81be77f97c17491e0661671544125785631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
John Bipasha Breakup Reason: बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी बनीं, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया. इन जोड़ियों को फैन्स हमेशा साथ देखना चाहते थे, लेकिन किसी न किसी वजह से इन जोड़ियों का रिश्ता टूट गया. ऐसी ही एक जोड़ी थी जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की, जिस पर लोग खूब प्यार बरसाते थे. हालांकि जब 9 साल बाद इनका रिश्ता टूटा तो फैन्स को गहरा झटका लगा. बहुत लोगों को तो अब तक दोनों के अलग होने की वजह नहीं पता है. अगर आप भी नहीं जानते तो बता दें कि दोनों का यह खूबसूरत रिश्ता एक ट्वीट की वजह से खत्म हो गया था.
ट्वीट बना ब्रेकअप की वजह
जॉन और बिपाशा साल 2003 की फिल्म 'जिस्म' में सबसे पहले साथ दिखाई दिए थे और इस फिल्म से ही इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत भी हो गई थी. दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया था. दोनों अक्सर साथ-घूमते फिरते स्पॉट होते थे. फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. जॉन अब्राहम के एक ट्वीट से इस रिश्ते का अंत हो गया. दरअसल, 2014 में जॉन अब्राहम ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने प्रिया रुंचाल नाम की एक लड़की का जिक्र किया था. इस ट्वीट से बिपाशा को गहरा झटका लगा और दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.
जॉन ने बाद में की प्रिया से शादी
बता दें कि बिपाशा से ब्रेकअप के बाद जॉन ने बाद में प्रिया रुंचाल से ही शादी की. साल 2014 में ही प्रिया और जॉन शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं, जॉन की शादी के दो साल बाद बिपाशा बसु ने भी टीवी के मशहूर एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. करण और बिपाशा हाल ही में एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिनका नाम उन्होंने देवी रखा है. प्रेगनेंसी के दौरान बिपाशा अपने फोटोशूट को लेकर खूब चर्चा में रही थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)