Aadar Jain Unknown Facts: वह 'कैदी बैंड' बना चुके हैं और जमाने को दिखा चुके हैं कि एक्टिंग उनकी रगों में है. दरअसल, इसकी वजह बेहद खास है, क्योंकि उनका सीधा कनेक्शन कपूर खानदान से है. बात हो रही है आदर जैन की, जिनका जन्म 5 अगस्त 1994 के दिन मुंबई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको आदर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसा रहा आदर का करियर


बेहद चार्मिंग पर्सनैलिटी के शहंशाह आदर जैन लुक्स के मामले में किसी भी एक्टर को टक्कर देने में माहिर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. कई बार आदर ने कई ऑडिशन दिए, जिसके बाद उन्हें फिल्म कैंदी बैंड में पहला मौका मिला और उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी, जिसके चलते आदर जैन का करियर परवान नहीं चढ़ सका. 


कपूर खानदान से बेहद गहरा नाता


आदर जैन की रगों में एक्टिंग का जुनून बहता है, क्योंकि उनका सीधा ताल्लुक बॉलीवुड में एक्टिंग की खान माने जाने वाले कपूर खानदान से है. दरअसल, आदर की मां का नाम रीमा जैन है, जो दिग्गज अभिनेता राज कपूर की बेटी हैं. ऋषि कपूर रिश्ते में आदर के मामा लगत हैं तो करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर और अरमान जैन रिश्ते में आदर जैन के सिबलिंग्स हैं. 


इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था नाम


वैसे तो आदर जैन ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उनका नाम बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया के साथ आदर जैन के अफेयर की खबरं सामने आई थीं. दरअसल, दोनों को कई पार्टियों और फैमिली फंक्शन में एक साथ देखा जा चुका है. साथ ही, दोनों कई बार एक साथ हैंगआउट करते नजर आ चुके हैं. वहीं, कई इंटरव्यू में दोनों ही अपने अफेयर की बात की पुष्टि इशारों-इशारों में कर चुके हैं.


Pooja Bhatt on Her Divorce: 'वह दौर मौत से कम नहीं था', पति से तलाक के बाद शराब की लत लगने पर बोलीं पूजा भट्ट