Tara Sutaria Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) आज 27 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना ली है. वहीं एक्ट्रेस के बर्थडे पर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉयफ्रेंड ने भी उन्हें बहुत ही खास अंदाज में विश किया है. दरअसल आदर जैन (Aadar Jain) ने तारा को विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.
आदर ने गर्लफ्रेंड तारा को ऐसे किया बर्थडे विश
दरअसल एक्ट्रेस तारा सुतारिया पिछले कुछ सालों से आदर जैन को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. वहीं हाल ही में आदर ने अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ एक सेल्फी पोस्ट की है. तस्वीर में दोनों स्माइल करते हुए पोज कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए आदर ने लिखा है कि, ‘Happy Birthday Ma Cherie'.. तारा ने आदर की इस तस्वीर पर कमेंट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि, ' थैंक्यू माई स्वीटहार्ट..आई लव यू.'
फैंस ने की कपल की तारीफ
वहीं तारा के अलावा उनके फैंस को भी आदर की ये पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आ रही है. कमेंट सेक्शन में वो तारा को बर्थडे की बधाई तो दे ही रहे हैं. साथ ही उनकी सेल्फी भी तारीफ भी कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में देखा गया था. अब वो बहुत जल्द फिल्म ‘अपूर्वा’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में तारा का एक नया अवतार देखने को मिलेगा. इसका निर्देशन निखिल नागेश भट करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-