Aadujeevitham ने रिलीज से पहले ही तोड़ा Shaitaan का रिकॉर्ड, करीना की Crew का बिजनेस भी कर सकती है फेल
Aadujeevitham- the goat life: पृथ्वीराज की आदुजीवितम द गोट लाइफ फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले प्री सेल बुकिंग की कमाई से सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जानिए कितनी कमाई कर सकती है फिल्म.
Aadujeevitham- The goat life: पृथ्वीराज की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदुजीवितम' द गोट लाइफ' आज 28 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. ब्लैसी की इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अपनी ऑफीशियल रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्री-बुकिंग सेल्स से धमाका कर किया है. 28 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपनी प्री- बुकिंग में 8 करोड़ की कमाई कर ली है. इस शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने मलयालम में सबसे ज्यादा प्री- बुकिंग कमाई का इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने इसी साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म शैतान का भी प्री-बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शैतान फिल्म ने रिलीज से पहले प्री- बुकिंग में 66 लाख की कमाई की थी.
फिल्म डाल सकती है 'क्रू' के बिजनेस पर असर
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' भी 29 मार्च को सिनेमाघरों में आ जाएगी. फिल्म का बज बना हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो ये फिल्म पहले दिन 5 से 7 करोड़ कमा सकती है. वहीं इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 8 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म 'क्रू' की कमाई में भी असर डाल सकती है.
फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यू
'आदुजीवितम' द गोट लाइफ' के फर्स्ट शो के बाद से सोशल मीडिया की अलग-अलग वेबसाइट्स से लेकर ट्विटर पर पॉजिटिव रिव्यूज की लाइन लग गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि कुछ फिल्में सिर्फ अपने अच्छे कंटेंट की वजह से ही पसंद की जाती है. द गोट लाइफ इन्हीं में से एक है. सैक्निल्क के अनुसार आदुजीवितम' द गोट लाइफ पहले दिन कमाई के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. लाइव डेटा के मुताबिक फिल्म पहले दिन 2.69 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इस फिल्म को छोड़ कर किसी भी अरब कंट्री में रिलीज नहीं किया गया है. जबकि अरब अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए एक अच्छा मॉर्केट है. इसके बावजूद अरब के करीबन 80 पर्सेंट देशों में इस फिल्म को रिलीज न करना फिल्म के कलेक्शन पर असर डाल सकता है.
बॉलीवुड स्टार्स ने की तारीफों की बारिश
'द गोट लाइफ' फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड के स्टार्स ने भी फिल्म पर पॉजिटिव रिव्यूज की बरसात की है. इस लिस्ट में फाइनेस्ट एक्टर और तीन नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर कमल हसन से लेकर, फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम, साउथ फेमस एक्टर प्रभास शामिल हैं. वहीं अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मिया छोटे मियां के प्रमोशनल इवेंट पर पृथ्वीराज कुमार की फिल्म द गोट लाइफ फिल्म की तारीफ की थी. सिर्फ फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज को अपने आप से बेहतर एक्टर घोषित कर दिया था.
ये है फिल्म की तगड़ी कास्ट
बात करें फिल्म की कास्ट की तो इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ साथ अमला पॉल, जिमी जीन-लुई, शोभा मोहन, के आर गोकुल, तालिब अल बलुशी, रिक एबी और नाज़ेर करुथेनी नजर आने वाले है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन नजीब मोहम्मद के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं अमाला पॉल नजीब की वाइफ का रोल प्ले करने वाली हैं.
मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है फिल्म
बता दें ये फिल्म एक मलयालम नॉवेल पर बेस्ड है जिसका नाम है 'आदुजीवितम'. ये नॉवेल साल 2008 में पब्लिश हुई थी. इस नॉवेल के राइटर बेन्यामिन हैं. इस नावेल के मार्केट में आने के बाद से ही ब्लैसी ने इस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग करना शुरू कर दिया था. फिल्म के पैक अप अनाउंसमेंट के वक्त पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा था कि 14 साल लगे इस फिल्म को बनाने में. इस दौरान हमने हजारों चैलेंजेस फेस किए, कोविड की तीनों वेव झेल कर हमने इस फिल्म को फाइनल पूरा कर दिया है.