एक्सप्लोरर
Advertisement
कैमरे पर प्रियंका गांधी का किरदार निभाने वाली आहना कुमरा बोलीं, महिलाओं को अलग लुक देने से डरते हैं फिल्ममेकर
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में प्रियंका गांधी का किरदार निभाने वाली आहना कुमरा को छोटे बाल और साधारण लुक पसंद है, जो कि 'युद्ध' जैसे शो या 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' जैसी फिल्म में दर्शकों द्वारा देखे गए उनके किरदार से ठीक उलट है. उन्हें लगता है कि यह किरदार फिल्म जगत को उन्हें अलग नजरिए से देखने में मदद करेगा.
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में प्रियंका गांधी का किरदार निभाने वाली आहना कुमरा को छोटे बाल और साधारण लुक पसंद है, जो कि 'युद्ध' जैसे शो या 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' जैसी फिल्म में दर्शकों द्वारा देखे गए उनके किरदार से ठीक उलट है. उन्हें लगता है कि यह किरदार फिल्म जगत को उन्हें अलग नजरिए से देखने में मदद करेगा.
उन्होंने कहा, "लोग अक्सर मुझे एक गर्ल नेक्सट डोर के रूप में देखते हैं न किरदार के रूप में. और मुझे लगता है ऐसा मेरे अलग लुक और अलग हेयरस्टाइल के कारण है. मुझे लगता है कि अब वे मुझे अलग तरीके से देखने के लिए तैयार हैं."
आहना ने बताया, "मुझे नहीं पता कि क्यों वे (फिल्मनिर्माता) महिला को अलग लुक देने से डरते हैं. हम एक ऐसे देश में नहीं जी सकते, जहां सभी एक जैसे दिखते हों." उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण लगता है कि आज सभी अदाकाराएं एक समान ही दिखती हैं.
उन्होंने कहा, "यहां एक-दूसरे में कोई अंतर नहीं है. यहां एक गीता बाली थी, एक नूतन थी, एक साधना थी..वे सभी एक दूसरे से अलग दिखती थीं." अभिनेत्री ने कहा, "आज के वक्त में, मैं एक को दूसरे से अलग नहीं बना सकती. सभी का हेयरस्टाइल समान है, सभी एक जैसी दिखती हैं..मैं कभी-कभार रुचि खो देती हूं और सोचती हूं कि मैंने यही लड़की दूसरी फिल्म में देखी है. मुझे उसका लुक बदला हुआ दिखाई नहीं देता." (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion