तनुश्री के इस कदम से औरतों को मिलेगी 'ना' कहने की हिम्मत- अहाना कुमरा
अहाना ने कहा पुरुषों डरना चाहिए कि अगर वो किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करेंगे, तो वो बिना डर के इसके खिलाफ बोलेगी.
मुंबई: कुछ वक्त पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित रूप से उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद से फिल्मी दुनिया के कई लोग तनुश्री के समर्थन में आगे आए. अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, फ्रीडा पिंटो, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर आहूजा, रवीना टंडन, प्रियंका चोपड़ा और रिचा चढ्ढा जैसे कलाकारों ने फिल्मों में होती कास्टिंग काउच पर चिंता जाहिर की है. "लिपस्टिक अंडर माई बुर्का" फेम अहाना कुमरा ने भी तनुश्री के समर्थन में बयान दिया है. अहाना ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा "यह एक अच्छी बात है. जो हुआ अच्छा हुआ है. इस इंडस्ट्री में पुरुषों का वर्चस्व है पर उन्हें भी डरना चाहिए. उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर वो किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करेंगे, तो वो बिना डर के इसके खिलाफ बोलेंगी. तनुश्री के इस कदम से दूसरी औरतों को भी गलत के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत मिलेगी."
अक्सर डर के कारण कोई कुछ नहीं बोलता है अहाना ने कहा कि बॉलीवुड में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी नौकरी के डर की वजह से गलत को गलत बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. वो उन सब बातों को वहीं दबा देते हैं. पर अब मुझे लगता है कि इस मामले के बाद औरतों को भी 'नहीं' कहने की हिम्मत मिली है. बदकिस्मती से हमारे समाज में नौकरी और अन्य पेशे में भी महिलाओं को डर दिखाकर उन्हे दबाया जाता है. जिसकी वजह से वो 'ना' कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाती हैं और इस सब को अपनी किस्मत मान लेती हैं.
यह #metoo आंदोलन नहीं है अहाना ने आगे बालते हुए कहा "मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बॉलीवुड का मीटू आंदोलन है, क्योंकि उसमें महिलाओं के लिए इससे भी बहुत डरावनी स्थिति है. पर यहां भी बहुत से ऐसे लोग हैं और वे एक-दूसरे का खुले तौर पर साथ दे रहे हैं. सब कुछ खुले तौर पर हो रहा है और हर कोई इसके बारे में जानता है पर कोई भी इसके बारे में बात नहीं करना चाहता.
सोशल मीडिया के आने के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है इसके अलावा, अहाना ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो इस घटना के 10 साल बाद बोलने के लिए तनुश्री को ट्रोल कर रहे हैं. अहाना ने कहा "उन्होंने 10 साल पहले भी ये बात की थी. लेकिन, तब इसे बढ़ाने के लिए कोई सोशल मीडिया नहीं था. पिछले पांच सालों में सोशल मीडिया के आने के बाद लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी राय देना शुरू कर किया है. भले ही वो 10 साल बाद ये बात कह रही हैं लेकिन उनके साथ 10 साल पहले जो भी हुआ वो गलत ही था."
पति कुनाल और कई बड़े सितारों संग सोहा ने सेलिब्रेट किया 40वां बर्थडे, करीना-सैफ नहीं दिखे
विवेक अग्निहोत्री के वकील ने कहा- मेरे क्लाइंट के खिलाफ हो रही रिपोर्टिंग से बचें
तनुश्री-नाना विवाद पर खुलकर बोले अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा