नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जब से आलिया ने नवाजुद्दी सिद्दीकी को तालाक के लिए लीगल नोटिस भेजा है, तबसे मामले ने और तूल पकड़ लिया है. पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगे तरह-तरह के गंभीर आरोपों की लिस्ट आ रही थी. फिर आलिया के किसी और के साथ रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन सच्चाई क्या है अभी तक किसी को नहीं पता. लोगों को सच्चाई बताने के लिए ट्विटर पर एंट्री मारी है


आलिया ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनके किसी और शख्स के साथ रिलेशनशिप की खबरे अफवाह हैं और जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसे मॉर्फ किया गया है. उन्होंने मीडिया से इसकी अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर कई तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'यह तस्वीरें सच्चाई बयां करती हैं. मेरी तस्वीरों का मीडिया ने गलत इस्तेमाल किया है. मीडिया से प्रार्थना है कि खबरे पब्लिश करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें.'


यहां देखिए आलिया सिद्दीकी का ट्वीट-





इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं इसकी शुरुआत एक स्पष्टीकरण से कर रही हूं कि मैं किसी के साथ भी रिलेशनशिप में नहीं हूं. मीडिया जिसका दावा कर रही हैं वह सब झूठी हैं. मीडिया के कई सेक्शन में देख रही हूं कि मेरी फोटोग्राफ को मैनुपुलेट कर रही है और लोगों को गुमराह कर रही है.'


यहां देखिए आलिया सिद्दीकी का ट्वीट-





इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा कि उन्हें लग रहा है कि वह अब अकेली खड़ी और उन्हें ही बोलना है. उन्हें अपने बच्चों के लिए हौंसला बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा, 'मैंने आज की तारीख तक कुछ गलत नहीं किया है और इसलिए मुझे डर नहीं है. हालांकि किसी को बचाने के लिए मैं अपनी इज्जत या चरित्र का हनन नहीं होने दूंगी. पैसे से सच्चाई को नहीं खरीदा जा सकता है.'


Ghoomketu Movie Review: देखने से पहले जानें कैसी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घुमकेतू', पढ़ें Critics Review