(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WATCH : बेघर हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी और बच्चे, पापा की बेरहमी देख बेटी का रो-रोकर बुरा हाल
Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने वीडियो शेयर कर एक्टर पर बच्चों और उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया है. वीडियो में नवाज की बेटी रोती हुई नजर आ रही हैं.
Aaliya Siddiqui On Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच का विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. दोनों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. हाल ही में एक्टर से अलग रह रहीं उनकी पत्नी आलिया ने उन पर रेप का भी आरोप लगाया था. वहीं अब आलिया ने नवाज पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अब एक्टर पर बच्चों और उन्हें घर में ना घुसने देने का आरोप लगाया है. आलिया ने ये भी इल्जाम लगाया है कि नवाज ने उन्हें सड़क पर छोड़ दिया. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी है.
नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया और बच्चों को घर से निकाला
गुरुवार शाम को, आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने खुलासा किया था कि एक्टर के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन के साथ उन्हें वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. हालांकि, जब आलिया सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर नवाज़ुद्दीन के अंधेरी बंगले में लौटी जहां वह अपने बच्चों के साथ रह रही थी तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया.
आलिया ने वीडियो शेयर कर दिखाई हकीकत
इसके बाद आलिया ने अब बंगले के बाहर से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी शोरा बेकाबू होकर रोती नजर आ रही है क्योंकि उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई. आलिया वीडियो में कहती हैं, “यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सच्चाई है जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा. जब 40 दिनों तक घर में रहने के बाद मुझे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फौरन बुलाया गया लेकिन जब मैं मेरे बच्चों के साथ घर वापस आई तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमें अंदर नहीं जाने देने के लिए कई गार्डों को तैनात किया हुआ था. मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी ने बेरहमी से सड़क पर छोड़ दिया था. मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है और वह रो रही थी और सड़क पर रो रही थी. शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में ले लिया.
आलिया ने आगे कहा- यह छोटी मानसिकता और मुझे और मेरे बच्चों को घर से बाहर फेंकने और हमें सड़कों पर लाने की क्रूर योजना से पता चलता है कि कैसे छोटा सा यह शख्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी है. तीन वीडियो शेयर कर रही हूं जहां आप इस शख्स की हकीकत देख सकते हैं.
View this post on Instagram
नवाज को भाई ने बीमार मां से मिलने से रोका
आलिया और नवाज के विवाद के बीच ये भी खबर आई है कि नवाज़ुद्दीन को उनके भाई फैज़ुद्दीन ने उनकी बीमार मां से मिलने नहीं दिया था. उसी पर रिएक्शन देते हुए आलिया ने आगे लिखा, "और अब आपसे उम्मीद के मुताबिक आपकी पीआर एजेंसी मीडिया के चारों ओर झूठी और कपटपूर्ण जानकारी टेलीकास्ट कर रही है. आप अपने घर के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. मैं वास्तव में सुझाव देती हूं कि आपको एक बेहतर पीआर एजेंसी की जरूरत है, जिसके पास आपके लिए अधिक लॉजिकल प्लान हों. आलिया आगे कहती हैं, "चिंता न करें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आप मुझे और हमारे बच्चों को नहीं तोड़ सकते मैं उस देश की नागरिक हूं जहां न्याय होता है और मुझे यह जल्द ही मिलेगा."
यह भी पढ़ें- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रिजेक्ट हो गए थे मनोज बाजपयी, बताया- सुसाइड के आने लगे थे विचार...