फिल्मकार करण जौहर का मानना है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'कलंक' में अद्भुत काम किया है और उनका कहना है कि आलिया की प्रस्तुति देखकर वह भावुक हो गए. करण ने कहा, "मैंने 'कलंक' में आलिया का काम देखा और उसे देखकर मैं भावुक हो गया."

उन्होंने कहा, "फिल्म में आलिया ने जो कुछ किया है, उसका खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन उन्होंने फिल्म में कुछ खास किया है. आप जानते हैं कि जब मैं आलिया को देखता हूं तो मुझे लगता है कि अपनी बेटी को परफॉर्म करते देख रहा हूं और क्योंकि मैं उन्हें लेकर भावुक हूं इसलिए अंत में मैं किसी अजीब-सी वजह से रोने लगा. मैंने उसे फोन किया और कहा कि मैं भावुक हो गया, शाबाश."



करण ने 'कलंक' में आलिया की प्रस्तुति के बारे में उस वक्त बात की, जब वह 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन 3 का हिस्सा बने. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.