नई दिल्ली: आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहले बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी फिल्म को लेकर अब मुंबई पुलिस ने एक ट्वीट किया है जिसका जवाब अमिताभ बच्चन और आमिर खान दोनों ने दिया है.

मुंबई पुलिस ने फिल्म के एक सीन में आमिर खान की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा है कि हमारे यहां ठग्स के लिए कोई जगह नहीं है. मुंबई पुलिस ने इसी के साथ हैशटैग किया  का भी प्रयोग किया है. इस ट्वीट में मुंबई पुलिस ने एक तरफ आमिर की तस्वीर और एक तरफ मुंबई पुलिस की बोट की तस्वीर शेयर की है. आमिर खान की तस्वीर के नीचे लिखा गया है, 'धोखा स्वभाव है हमारा' और पुलिस की तस्वीर के नीचे लिखा है 'और भरोसा हमारा'. बता दें कि ये फिल्म का 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ही डायलॉग है.



मुंबई पुलिस के इसी ट्वीट के जवाब में आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है. बिग बी ने मुंबई पुलिस के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, हां वास्तव में .. साही .. मुंबई पुलिस के लिए सम्मान.



वहीं, आमिर खान ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ''वैसे आपका स्वभाव तो शक, दिन-रात मेहनत और सतर्कता है. भरोसा तो हम आप पे करते हैं. सम्मान''



शानदार है फिल्म का ट्रेलर

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का ट्रेलर एक्शन और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को अब तक 4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्शन करते नज़र आएंगे. काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था और इसे देखकर फैंस का दिन  बन जाएगा. पहले ऐसी खबरें थीं कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ 1839 में लिखे गए फिलिप मीडोज टेलर के उपन्यास ‘कन्फेशंस ऑफ ए ठग’ पर आधारित है. हालांकि फिल्म निर्देशक ने बाद में इस बात को नकार दिया था.