दोस्त की शादी में Aamir Khan और Kartik Aaryan ने जमाया रंग, 'तूने मारी एंट्री' पर ठुमके लगाते नजर आए एक्टर
Aamir Khan Kartik Aaryan: भोपाल में एक शादी के दौरान आमिर खान और कार्तिक आर्यन ने जमकर मस्ती की और ठुमके लगाए. दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

Aamir Khan Kartik Aaryan Danced In Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) को हाल ही में उनकी एक्स वाइफ किरण राव के साथ भोपाल में एक शादी में स्पॉट किया गया था. इस वेडिंग फंक्शन में शहजादा एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी स्पॉट किए गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ग्रे हेयर्स और बियर्ड लुक में नजर आ रहे हैं.
आमिर खान ने कार्तिक आर्यन के साथ लगाए ठुमके
आमिर खान को प्राइवेट इवेंट में कार्तिक आर्यन के साथ भी देखा गया था. दोनों स्टेज पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के साथ नजर आए. इस दौरान आमिर ने अपनी फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना, "आए हो मेरी जिंदगी में" भी गाया. एक्टर ने कई गानों पर कार्तिक के साथ ठुमके भी लगाए.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ आमिर खान की तस्वीरें वायरल
आमिर खान की कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ बातचीत करते हुए की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और सचिन पायलट के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
Bollywood veteran star Mr. Aamir Khan Ji and popular Congress leader Mr. Sachin Pilot Ji in Bhopal today ♥️#AamirKhan #Sachinpilot @SachinPilot https://t.co/hZoEZgsqeQ #PathaanReview pic.twitter.com/ReyVULqGzU
— Aamir Mehar (@aamirmehar_) January 25, 2023
कार्तिक आर्यन और आमिर खान वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिक खान को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. उन्होंने कबूल किया था कि जब वह किसी किरदार में ढलते हैं तो उसमें इतना डूब जाते हैं कि बाकी सब कुछ भूल जाते हैं. उन्हें 'सलाम वेंकी' में कैमियो में भी देखा गया था. वहीं कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' जल्द रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-Pathaan से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं Shah Rukh Khan और John Abraham, चौंकाकर रख देगा यह वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

