मुम्बई : स्वाइन फ्लू ने इस बार हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान और उनकी फिल्मकार पत्नी किरण राव को अपना शिकार बनाया है. अपने मुम्बई स्थित घर में बगल में बैठी पत्नी किरण राव के साथ आमिर खान ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बात का खुलासा किया और बीमारी की इस खबर से अपने फैन्स सहित तमाम लोगों को चौंका दिया.
दरअसल, आमिर खान को आज पुणे में महाराष्ट्र सरकार की भागीदारी वाले अपने 'पानी फाउंडेशन' के एक कार्यक्रम में किरण राव के साथ शिरकत करनी थी. मगर आमिर ने घर में बैठे-बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया और कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से ये कहते हुए माफी मांगी कि उन्हें और किरण दोनों को स्वाइन फ्लू हो गया और यही वजह है कि वो इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं.
आमिर ने कहा कि 'पानी फाउंडेशन वॉटर कप 2017' में शिरकत करने को लेकर वो काफी उत्साहित थे, मगर स्वाइन फ्लू के चलते ऐसा नहीं कर पाने का उन्हें बेहद अफसोस है.
आमिर खान ने कहा, ''आज बहुत खुशी का दिन है, मगर हम दोनों बहुत दुखी हैं इस वक्त क्योंकि इस पूरे काम और पूरे साल के बाद जब हमारा वक्त आया कि हम आपके साथ खुशी मनाएं, तो हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. जो बीमारी हमें हुई है, वो ऐसी है कि है वो बहुत जल्दी फैलती है. H1N1 है उस बीमारी का नाम, जिसे आमतौर पर लोग स्वाइन फ्लू कहते हैं. स्वाइन फ्लू से ये तकलीफ होती है कि मैं जहां जाऊंगा, मैं और लोगों को दूंगा (ये बीमारी फैलाऊंगा). ऐसे में अगले एक हफ्ते तक हमें घर में बंद रहना है ताकि हम और लोगों को ये (बीमारी) ना दे दें. इसी वजह से हम वहां मौजूद नहीं हैं आपके साथ, जिसका हमें बेहद दुख है.''
गौर करनेवाली बात है कि आमिर खान की जगह शाहरुख खान 'पानी फाउंडेशन' के इस कार्यक्रम में शामिल हुए. आमिर खान ने इसपर खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी गैर-मौजूदगी में शाहरुख खान से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की गुजारिश की थी, जिसे शाहरुख ने खुशी-खुशी मान लिया.
बाद में शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए आमिर और किरण को उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका देने के लिए शुक्रिया कहा. शाहरुख ने किसानों के प्रति देवेंद्र फडणवीस द्वारा कार्यक्रम के दौरान जताई चिंता की भी काफी सराहना की.
बहरहाल, आमिर खान की टीम से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों तक आमिर और किरण दोनों किसी भी तरह के तयशुदा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.