आमिर खान इन दिनों पत्नी किरण राव के साथ महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. उनके ये दौरे किसी फिल्म नहीं बल्कि उनकी पानी फाउंडेशन से जुड़े हैं. आज एक मई है और आज के दिन को 'लेबर डे' के रूप में मनाया जाता है. साथ ही आज महाराष्ट्र दिवस भी है और आमिर खान ने इन दोनों ही दिनों को अपने महाश्रमदान के साथ सेलिब्रेट किया है.
आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में आमिर खान अपने हाथों से मिट्टी खोदते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ आमिर खान ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी किरण राव भी इसमें उनके साथ श्रमदान करती नजर आ रही हैं.
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर अपनी पत्नी किरण राव संग राज्य के सतारा जिले के कोरेगांव तालुका में स्वेच्छा से श्रमदान किया.
आमिर खान ब्लैक कैप और येलो टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं. हाथ में फावड़ा लिए आमिर खान ने इंस्टाग्राम ने ये वीडियो शेयर की हैं. एक वीडियो के कैप्शन में आमिर खान ने लेबर डे की शुभकामनाएं दी तो दूसरे कैप्शन में उन्होंने महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं अपने फैंस को दी.
आमिर खान ने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक छोटी बच्ची के साथ खुदाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में आमिर ने लिखा, 'हैप्पी महाश्रमदान.'
आमिर की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किए जाने के बाद, आमिर खान एक निश्चित स्थान पर गए और 'श्रमदान' के लिए जमीन को खोदना शुरू कर दिया. इस काम में उन्हें गांववालों का सहयोग भी मिला, जो उनसे प्रेरित हुए और इस गतिविधि में उनके साथ शामिल हुए.
आमिर मंगलवार को झावादर्जुन गांव में थे जहां रास्ते में वह गन्ने का रस पीने के लिए रुके. काम की बात करें तो आमिर के पास अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.