अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद फैमिली फ्रेंड की शादी में एक साथ पहुंचे Aamir Khan और Kiran Rao
आमिर खान और किरण राव जुलाई में अलगाव की घोषणा करने के बाद भी एक फैमिली फ्रेंड की शादी में साथ देखे गए.
![अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद फैमिली फ्रेंड की शादी में एक साथ पहुंचे Aamir Khan और Kiran Rao Aamir Khan and Kiran Rao Together In A Wedding अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद फैमिली फ्रेंड की शादी में एक साथ पहुंचे Aamir Khan और Kiran Rao](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/4db1d74f5b8ac3c581a6bf823f437dc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan and Kiran Rao Together In A Wedding: हाल ही में आमिर खान और किरन राव ने एक शादी में साथ में शामिल हुए. डाइवोर्स की खबरों के बाद उनका इस तरह से साथ में किसी फंक्शन में जाना सबके लिए शॉकिंग था. हालांकि इससे बड़ा शॉक सभी को तब मिला था जब इस साल जून के महीने में दोनों के अलग होने की खबरे आई थी. दोनों ने साथ में बयान जारी करके अपने अलग होने की बात कही थी और यह भी कहा था कि बेटे की परवरिश वे मिलकर ही करेंगे.
शादी में हुए साथ में शामिल –
उनके डाइवोर्स की खबर के बाद किसी को यकीन नहीं था कि वे अब भी साथ देखे जाएंगे, वो भी ऐसी जगह जहां जरूरी न हो. दरअसल आमिर के बचपन के एक दोस्त ने जोकि बैंड्रा में रहते हैं ने आमिर को परिवार में एक शादि के लिए निमंत्रण दिया और ये अनुमान लगाया कि आमिर अकेले ही आएंगे. हालांकि आमिर इस शादी में पत्नी किरन राव के साथ पहुंचे. दोनों को साथ देखकर हर कोई हैरान रह गया.
जुलाई में की थी अलग होने की घोषणा –
इस साल जुलाई में दोनों ने बहुत ही शालीनता और शांति के साथ म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से अलग होने की बात कही थी. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा था ‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव साझा किये हैं. हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार से आगे बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे लेकिन पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सहयोगी और परिवार के रूप में’. दोनों ने उस समय यह भी कहा था कि वे बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग करेंगे. अलग होने के फैसले के बावजूद दोनों जिस तरह से शालीन हैं, वह बाकी सेलिब कपल्स के लिए मिसाल है.
यह भी पढ़ें:
Taapsee Pannu, Gym में पसीना बहाने की बजाए खेलती हैं ये Sports, तभी पाई है Atheletic Body
Malaika Arora ने किया खुलासा, उन्हें पसंद है बेहतरनी KISS करने वाले शख्स को डेट करना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)