Aamir Khan And Netflix Over Laal SIngh Chaddha Deal: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फैंस के साथ-साथ खुद आमिर खान को भी फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि, फिल्म के खिलाफ रिलीज के चंद दिनों पहले से ही बायकॉट की जो चिंगारी उड़ी, उसने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी अपने कदम पीछे कर लिए थे. अब आखिरकार इसके डिजिटल रिलीज की खबर सामने आ रही है.
दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बुरी तरह पटखनी खाई है. बायकॉट ट्रेंड की वजह से कई सिनेमाघर खाली रह गए और फिल्म को भारी नुकसान पहुंचा. इसके बाद आमिर अपनी थोड़ी बहुत बची हुई उम्मीदों को फिल्म के डिजिटल रिलीज से पूरा करना चाहते थे, लेकिन यहां भी उन्हें समझौते से काम लेना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ से ज्यादा की डिमांड की थी, लेकिन नेटफ्लिक्स को यह डील मंजूर नहीं थी.
आमिर (Aamir Khan) ने जहां 125 करोड़ पर बात पक्की करना चाहा तो नेटफ्लिक्स ने 50 से 80 करोड़ तक ही खुद को सीमित रखा. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच यह डील 90 करोड़ के आस पास फाइनल होने की बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि इस हफ़्ते यह डील (Laal Singh Chaddha Netflix Deal) साइन होने की पूरी संभावना है, जिसकी अनाउंसमेंट अगले हफ़्ते हो सकती है.
8 हफ्तों बाद ओटीटी पर आएगी लाल सिंह चड्ढा
बीते दिनों पैसों के अलावा नेटफ्लिक्स और आमिर की डील इसलिए भी नहीं हुई क्योंकि आमिर 6 महीने बाद फ़िल्म को ओटीटी पर रिलीज करना चाहते थे. इससे पहले उन्हें अपनी फिल्म को चीन में रिलीज करना था. इस डील पर भी अपनी मंजूरी न देते हुए अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म 6 महीने बाद नहीं बल्कि 8 हफ्तों बाद ही डिजिटली स्ट्रीम होगी.
मालूम हो कि, लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है. इसमें आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन