मुंबई: काफी समय से इस बात का कयास लगाया जा रहा था कि 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' के बाद आखिरकार आमिर खान‌ की अगली फिल्म कौन सी होगी? आमिर खान ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने के लिए अपने 54वें जन्मदिन का‌ मौका चुना.


अपनी पत्नी किरण राव के साथ मीडिया के सामने अपना बर्थडे केक काटने के बाद आमिर खान ने खुद ही अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी अगली फिल्म मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी और इस फिल्म का नाम होगा 'लाल सिंह चड्ढा'. आमिर ने आगे कहा कि 1994 में रिलीज हुई और कुल 6 ऑस्कर अवॉर्ड पाने वाली 'फॉरेस्ट गम्प' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है.


आमिर खान ने शादी से पहले रीना दत्ता के लिए खून से लिखा था लव लैटर, 16 साल बाद लिया तलाक


आमिर ने बताया कि वो इस फिल्म को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे और इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे. बता दें कि अद्वैत इससे पहले आमिर खान के लिए फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्देशन किया था, जो अद्वैत की बतौर निर्देशक पहली फिल्म की. 2017 में रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर खान एक खास रोल में नजर आए थे. गौरतलब है अद्वैत फिल्म निर्देशन करने से पहले आमिर खान के मैनेजर थे.



खबर की आमिर खान जल्द अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करेंगे. इसपर पूछे गए सवाल पर आमिर ने कहा कि उन्होंने तो कभी भी महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कंफर्म नहीं की थी.


आमिर ने बताया कि वो जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग शुरू करेंगे और उन्होंने टॉम हैंक्स द्वारा निभाए गए ओरिजनल रोल को अपने अंदाज में निभाने की तैयारी शुरू कर दी है. आमिर ने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' के रोल को निभाने के लिए उन्हें‌ 20 किलो वजन घटाना होगा. फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में होगी.


आमिर खान के कारण घंटो बाथरूम में बैठकर रोईं थी दिव्या भारती, सलमान खान ने यू संभाला था एक्ट्रेस को


आमिर खान ने बताया कि उन्हें 'फॉरेस्ट गम्प' के राइट्स पाने में आठ साल का वक्त लगा और वो लगातार इसे पाने की कोशिशों में लगे थे. आपको बता दें कि फॉरेस्ट गम्प एक हॉलीवुड मूवी है जिसमें मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स हैं. फिल्म को बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर एकेडमी अवार्ड मिल चुका है.


सारा अली खान ने पांच साल पहले सैफ और अमृता संग एक साथ किया था टाइम स्पेंड, बेहद खूबसूरत थे ये पल


वहीं IMDB पर फिल्म की रेटिंग 10 में 8.8 है. फिल्म में टॉम ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसका IQ कम होता है और वो आर्मी ज्वाइन कर लेता है. आर्मी में रहने के दौरान वो अक्सर अपने बचपन के दिनों को याद करता है. फिल्म में एक सीन ऐसा होता है जहां टॉम हैंक्स लगातार भागते रहते हैं और कई शहरों को पार कर देते हैं. ऐसे वक्त में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आमिर ऐसे रोल को किस अंदाज में निभाते हैं.