Aamir Khan Apology: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया लेकिन इसे दर्शकों का काफी विरोध भी सहना पड़ा. फिल्म को टॉक्सिक मस्कुनैलिटी और महिला विरोधी बताया गया. इसपर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी समर्थन जताया था. 


किरण राव की राय पर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि उन्हें 'एनिमल' से पहले आमिर खान की फिल्मों को क्रिटिसाइज करना चाहिए. वांगा ने आमिर खान की फिल्म 'दिल' के गाने 'खंभे जैसी खड़ी है' का उदाहरण भी दिया था. अब आमिर खान ने अपनी इस तरह की फिल्मों और डायलॉग्स को लेकर माफी मांगी है.


'फिल्मों में महिलाओं को 'आइटम' बना देते हैं...'
आज तक से बात करते हुए आमिर खान ने कहा- 'हिंदी फिल्में उतनी जिम्मेदार नहीं रही हैं, खासकर जिस तरह से हम पुरुषों और महिलाओं को पेश करते हैं. जब हम फिल्मों में कुछ गलत दिखाते हैं तो यह भी दिखाते हैं कि उसका रिजल्ट कुछ पॉजीटिव है. जो कि गलत है और हम अक्सर फिल्मों में महिलाओं को 'आइटम' बना देते हैं.'


आमिर खान ने जताई शर्मिंदगी
आमिर खान ने आगे कहा- 'यहां तक ​​कि गाने भी 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' जैसे हैं और यहां तक ​​कि मैं भी इसमें शामिल हूं और मैंने ऐसी फिल्में की हैं. 'खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है.' हम महिलाओं को 'खंभा' तो कह रहे हैं, लेकिन इंसान नहीं. मैं इससे बहुत शर्मिंदा हूं.'


'भयानक है कि हम ऐसा कर रहे हैं...'
आमिर आगे कहते हैं, दुनिया में बहुत सारे समाज पितृसत्तात्मक हैं. भारत उनमें से एक है और जिस तरह से हम अपनी फिल्मों में महिलाओं को चीज की तरह पेश करते हैं, मैंने इसे अपने शो 'सत्यमेव जयते' में कहा है कि मैंने किया है. मैंने एक गाना गाया है 'खंभे जैसी खड़ी है.' इसके हर वाक्य में महिलाओं को किसी चीज की तरह दिखाया गया है. इसलिए ये भयानक है कि हम ऐसा कर रहे हैं.                                                         


ये भी पढ़ें: Fighter Box Office Collection Worldwide Day 10: 'फाइटर' ने भरी दमदार उड़ान! 300 करोड़ क्लब के इतने करीब पहुंची ऋतिक रोशन की फिल्म