कोरोना वायरस को लेकर चीनी फैंस के लिए चिंतित हैं आमिर खान, जारी किया ये संदेश
आमिर खान ने अपने चीनी प्रशसंकों के नाम स्पेशल संदेश जारी किया है. उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपने फैंस से स्वस्थ और सुरक्षित रहने की अपील की है. साथ ही कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे अधिकारियों का साथ देने को कहा है.
चीन इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रहा है. वायरस से मौत का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. वायरस की चपेट में आकर हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड कलाकार आमिर खान ने वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने चीन में अपने प्रशंसकों से मार्मिक अपील की है.
आमिर खान ने वीडियो के माध्यम से चीन में अपने फैंस को स्पेशल पैगाम भेजा है. उन्होंने अपने फैंस के नाम जारी संदेश में भावनात्मक अपील की है. उन्होंने प्रशंसकों से सिस्टम में चीन के साथ खड़े रहने को कहा है.
उन्होंने कहा कि चीन अपने नागरिकों को स्वास्थ्य और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रहा है. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि अधिकारी खतरनाक वायरस से निपटने में सक्षम हैं. उन्होंने वायरस की जंग में लड़ रहे अधिकारियों की भूमिका की तारीफ की.
चीनी सोशल साइट 'सीना वेबो' पर आमिर ने संदेश देते हुए कहा, "चीन में मेरे दोस्तों का अभिनंदन है. कोरोना वायरस का मामला सामने आने से समय से ही मैं बहुत चिंतित हूं. मैं चीन में अपने दोस्तों के साथ दुख की घड़ी में शामिल हूं. 1 मिनट 12 सेकंड के संदेश में आमिर ने बीमारी के कारण मरनेवालों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि उनके लिए दुख का समय है.
मगर उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द महामारी पर काबू पा लेगा. अपने प्नसंशकों को उचित देखभाल, प्रशासन की हिदायतों पर अमल, सावधानी बरत कर अपना ध्यान रखने की सलाह दी. आमिर ने उनके लिए सुरक्षित और स्वस्थ रहने की कामना की. आमिर के फैंस अपने पसंदीदा के संदेश को जानने के लिए यूट्यूब का रुख कर सकते हैं.
17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव, बीजेपी को होगा फायदा
Viral Pictures: दिल्ली में 'हैपीनेस क्लास' देखकर खिलखिला उठीं मेलानिया ट्रंप, बच्चों को बांटा प्यार