Aamir Khan Birthday: पांच साल में दो सुपरफ्लॉप फिल्में, फिर भी 1500 करोड़ के मालिक हैं आमिर, कहां से कमाते हैं पैसा?
Aamir Khan Net Worth: लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद आमिर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उनका कहना है कि वह कुछ समय बाद इंडस्ट्री में वापसी करेंगे.
Aamir Khan Income Source: अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद उन्होंने काफी समय से इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है. दरअसल, आमिर काफी सोच-समझकर फिल्में करते हैं, लेकिन पिछले पांच साल के दौरान रिलीज हुईं उनकी दोनों फिल्में सुपरफ्लॉप रहीं. इसके बावजूद उनकी संपत्ति हजारों करोड़ में है. अब सवाल उठता है कि आखिर आमिर खान की कमाई का जरिया क्या है?
इतने अवॉर्ड्स कर चुके अपने नाम
लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद आमिर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. उनका कहना है कि वह कुछ समय बाद इंडस्ट्री में वापसी करेंगे. बता दें कि आमिर खान भले ही अवॉर्ड फंक्शन में जाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन वह नौ फिल्मफेयर अवॉर्ड, चार नेशनल अवॉर्ड और एक एएसीटीए अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुके हैं.
60 करोड़ का अपार्टमेंट
आमिर खान ने बांद्रा में सी-फेसिंग दो मंजिला अपार्टमेंट खरीदा है, जो पांच हजार वर्गमीटर का है. अपार्टमेंट में पार्टियों और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए खुली जगह भी रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है.
पंचगनी में सात करोड़ का फार्महाउस
आमिर खान ने साल 2013 के दौरान पंचगनी में फार्महाउस खरीदा था, जो करीब दो एकड़ एरिया में फैला हुआ है. बताया जाता है कि आमिर खान ने इस फार्महाउस को खरीदने के लिए उस वक्त सात करोड़ रुपये खर्च किए थे. वहीं, 42 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था.
मुंबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी
आमिर खान के पास बांद्रा और पंचगनी के अलावा मुंबई में कई घर हैं, जो मरीना, बेला विस्टा और पाली हिल में हैं. बताया जाता है कि आमिर खान के पास बेवर्ली हिल्स में प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने फर्नीचर रेंटल स्टार्टअप में करीब दो करोड़ रुपये का निवेश किया है.
करोड़ों की कारों का कलेक्शन
आमिर खान की कारों का कलेक्शन भी बेहद खास है, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. दरअसल, आमिर खान के पास 9-10 गाड़ियां हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज, रॉल्स रॉयस और फोर्ड जैसी महंगी कारें शामिल हैं.
आमिर की नेट वर्थ उड़ा देगी होश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान के पास करीब 230 मिलियन डॉलर है. वह हर महीने करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग है. इसके अलावा वह फिल्म प्रॉडक्शन, टीवी होस्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से भी जमकर पैसा कमाते हैं.
नाटू-नाटू गाने को मिला ऑस्कर अवॉर्ड... क्या आप जानते हैं आखिर इस 'नाटू' का हिंदी में क्या मतलब है?