Aamir Khan Breaks Silence On Viral Video: फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) की रिलीज से पहले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) तमात विवादों में घिर चुके हैं. कभी उनकी फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है तो कभी उनको लेकर नया विवाद खड़ा हो जा रहा है. इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh bacchan) के शो केबीसी 14 (KBC 14) के सेट से आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर नेटिजन्स ये दावा कर रहे हैं कि आमिर खान ने राष्ट्रगान के वक्त सैल्यूट नहीं किया. इस बात से नाराज यूजर्स आमिर की फिल्म के बहिष्कार की बात कर रहे हैं. लेकिन अब इस वीडियों को लेकर आमिर खान की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. 


एक प्रेस वार्ता के दौरान एक रिपोर्टर ने आमिर खान से पूछा कि केबीसी 14 शो के दौरान आपने सैल्यूट क्यों नहीं किया? इस पर आमिर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं तो क्या वायरल हो रहा है मुझे नहीं पता है. वंदे मातरम पर तो मैंने भी सैल्यूट किया था. इसके बाद आमिर ने कहा, कभी-कभी कैमरा अलग-अलग जगह होता है-जब मैंने सैल्यूट किया तो शायद वहां मुझ पर कोई कैमरा नहीं होगा. सैल्यूट तो मैंने किया था. 


फिल्म नहीं देखनी तो मैं आपके फैसले की इज्जत करता हूं 
बातचीत के दौरान आमिर ने ये भी कहा कि मैंने किसी का दिल नहीं दुखाया और न ही मैं किसी का दिल दुखाना चाहता हूं. बाकी अगर किसी को फिल्म नहीं देखनी है तो मैं उसके इस फैसले की इज्जत करता हूं. गौरतलब है विवादों के बीच आमिर खान की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर खान लीड रोल में दिखेंगी. आमिर और करीना के अलावा साउथ स्टार नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. मोना फिल्म में आमिर की मां का रोल प्ले कर रही हैं. 



यह भी भी पढ़ें


Divyanka Tripathi संग ब्रेकअप पर जब Sharad Malhotra ने तोड़ी थी चुप्पी, रिलेशनशिप को लेकर कह डाली थी ये बात


Dheeraj Dhooper Baby Boy: 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर के घर गूंजी किलकारियां, पत्नी विन्नी ने दिया बेटे को जन्म