‘लगान’ के 18 साल पूरे होने पर आमिर खान ने किया खास ट्वीट, लिखी ये बात
आमिर खान की लगान साल 2001 में 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को आमिर के फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं. ये आमिर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है.
मुंबई: भारतीय सिनेमा में फिल्म 'लगान' को रिलीज हुए कल यानि कि 15 जून को 18 साल हो गए, इस पर आमिर खान ने इस फिल्म को एक यादगार और खूबसूरत सफर बताया. फिल्म ब्रिटिश राज के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. आमिर जो फिल्म में एक किसान की भूमिका में थे, उन्होंने फिल्म के 18 साल पूरे होने की खुशी में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद दिया.
आमिर ने ट्वीट किया, "धन्यवाद आशुतोष गोवारिकर और उन सभी को धन्यवाद जो 'लगान' का हिस्सा रह चुके हैं. क्या यादगार और खूबसूरत सफर रहा."
इस ट्वीट के जवाब में गोवारिकर ने कहा, "इस अविश्वसनीय सिनेमाई यात्रा को शुरू करने में मेरी मदद करने में लिए धन्यवाद आमिर खान! और फिल्म के पूरे कास्ट और क्रू को भी बहुत धन्यवाद, जो इस सफर में साथ आए और इसे वास्तव में यादगार बनाया."
Thank you @AshGowariker, and thanks to everyone who has been a part of Lagaan. What a memorable and beautiful journey. And what better than today to see this :https://t.co/flVxbjO2Iy pic.twitter.com/UmQDcnqNq5
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 15, 2019
इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, रेचल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न जैसे कलाकार भी थे. आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जो साल 1994 में आई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है. फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है और अद्वैत चंदन इसके निर्देशक हैं.