एक्स-वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ Aamir Khan ने मनाया मां का बर्थडे, देखें VIDEO
Aamir Khan Mother Birthday: आमिर खान की मां के बर्थडे से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सभी ने कितने धूमधाम से इसे मनाया
![एक्स-वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ Aamir Khan ने मनाया मां का बर्थडे, देखें VIDEO Aamir Khan celebrates mother Zeenat birthday with ex wife Kiran Rao and son Azad एक्स-वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ Aamir Khan ने मनाया मां का बर्थडे, देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/8d7d873cafdcb34a0c5e5dc98bc46a58_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Celebrates Mother Zeenat Birthday: आमिर खान (Aamir Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. 15 साल की लंबी शादीशुदा जिंदगी के बाद किरण राव (Kiran Rao) से तलाक का उनका फैसला हैरान करने वाला था. वैसे दोनों ने अपनी सहमति से यह निर्णय लिया, मगर दोनों ने अपने बच्चे आजाद को पूरा समय देने का वादा किया. आमिर के लिए परिवार हमेशा से ही प्राथमिकता रहा है. परिस्थितियां चाहे जो भी हों, एक साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. मां जीनत का बर्थडे (Aamir Khan Mother Birthday) भी धूमधाम से मनाया और इसी बहाने फैमिली गेट-टूगेदर को भी खूब एंज्वॉय किया.
पूरी फैमिली एक साथ दिखी बेहद खुश
आमिर की मां के बर्थडे से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सभी ने कितने धूमधाम से इसे मनाया. इस दौरान आमिर के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद भी नजर आए. परिवार के कई अन्य सदस्य भी दिख रहे हैं. वीडियो में सभी ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ सॉन्ग गा रहे है और आमिर की मां जीनत कैंडल ब्लो करतीं व केक काटती नजर आ रही हैं. पूरी फैमिली एक साथ बेहद खुश दिख रही है.
View this post on Instagram
बेटे आजाद के साथ की थी शॉपिंग
इस इंवेट से पहले आमिर बेटे आजाद के साथ शॉपिंग करते नजर आए थे. आजाद तेजी से बड़े हो रहे हैं और कइयों का कहना है कि वह अपने पिता आमिर की कार्बन कॉपी हैं. फादर-सन दोनों ने पैपराजियों को खुशी-खुशी पोज भी दिए. आमिर की पहली पत्नी रीना रॉय से उनकी बेटी इरा खान भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं. आमिर (Aamir Khan) इस वक्त अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जो इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इसके अलावा भी आमिर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.
यह भी पढ़ें: आमिर खान के साथ फिल्म 'सरफरोश' में नज़र आई थीं सोनाली बेंद्रे, अब इस बात पर जताया अफसोस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)