Aamir Khan: ‘इस देश में ही रहूंगा, यहीं मरूंगा,’ जानिए आमिर खान ने आखिर क्यों कही ये बात?
Aamir Khan On India: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार भारत छोड़ने वाले बयान पर आमिर विवादों में भी रह चुके हैं.
![Aamir Khan: ‘इस देश में ही रहूंगा, यहीं मरूंगा,’ जानिए आमिर खान ने आखिर क्यों कही ये बात? Aamir Khan clarify on his statement about moving from India read here Aamir Khan: ‘इस देश में ही रहूंगा, यहीं मरूंगा,’ जानिए आमिर खान ने आखिर क्यों कही ये बात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/17ba6993e5595281fa6803bc42e833bb1681552644848453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan On India Statement: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुपरस्टार आमिर खान का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल के एक्टिंग के लिए आमिर खान काफी फ़ेमस हैं. हालांकि कई मौके पर अपने विवादित बयानों के चलते आमिर मुश्किलों में घिरे नज़र आए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार आमिर खान भारत देश छोड़ने वाले बयान को लेकर विवाद में फंस चुके हैं. इसके बाद आमिर में देश में रहने और मरने की बात कही थी.
देश को लेकर आमिर ने कही ये बात
दरअसल साल 2015 में आमिर खान ने असहिष्णुता जैसे मसले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस दिए इंटरव्यू में पत्नी किरण राव की बच्चों के लिए चिंता को लेकर देश में डर लगने और देश छोड़ने जैसी बात कही थी़. इसके बाद आमिर खान रजत शर्मा का शो आपकी अदालत में आए और अपने इस बयान पर सफाई देते हुए बताया कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े पेश किया गया. आपकी अदालत में आमिर ने कहा कि-
मैं इस देश में ही रहूंगा और यहीं मरूंगा. मेरी पत्नी ने उस दौरान बच्चों के भविष्य के मद्देनजर रखते हुए इमोशन में अपनी बात कही थी. मैं इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर हूं. जिसका इंडिया के बाहर एक भी घर नहीं है. मेरा जो कुछ भी है दो-चार घर इंडिया में ही हैं, तो भला मैं क्यों भारत छोड़ कर जाऊंगा. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला और उसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया. इस तरह से आमिर ने भारत देश को लेकर अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी.
आमिर की अगली फिल्म का सबको इंतजार
बीते साल आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में भारी तादाद में दर्शक जुटाने में फेल रही. सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की भेंट चढ़ी आमिर की लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में अब हर कोई आमिर खान की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आमिर ने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. इसलिए हर तरफ ये बद बना हुआ है कि आखिर आमिर खान ने वाले वक्त में कौन सी फिल्म करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- 'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)