मुंबई: बॉलीवुड के मास्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को एक्टिंग में डेब्यू किए हुए 30 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से इस अभिनेता ने बॉलीवुड में किया था और ये सुपरस्टार अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं. याद दिला दें कि इस रोमांटिक फिल्म ने से आमिर रातोंरात लोगों के दिलों में छा गए थे. आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि तीस साल हो गए.


इस फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला थीं. उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए आमिर ने लिखा, ''ऐसा लग रहा है कि जैसे कल की ही बात है.  यकीन नहीं हो रहा है कि 30 साल हो गए.''





आमिर खान के बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने के मौके पर कई नामचीन हस्तियों ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.


आमिर 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'दिल है की मानता नहीं' (1991), 'रंगीला' (1995), और 'हम है राही प्यार के' (1993) जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. आमिर ने आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) के नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जिसका सफर 2001 की 'लगान' के साथ शुरू हुआ था.


निर्माता के रूप में आमिर खान ने कई हिट फिल्मे दी हैं, जिनमें 'धोबी घाट' और 'पीपली लाइव' 'जाने तू या जाने ना', 'डेल्ही बैली', 'तलाश', 'तारें जमीं पर', 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' हैं. (एजेंसी इनपुट)