'मेरे बच्चों के दिल में क्या है मुझे नहीं पता...' आयरा-जुनैद के बचपन के बारे में बात करते हुए रो पड़े आमिर खान
Aamir Khan Cries: आमिर खान जब भी अपने बच्चों के बारे में बात करते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. आयरा और जुनैद के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए.
Aamir Khan Cries: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. आमिर खान हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में गए थे जहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की. आमिर को इस बात का गिल्ट है कि वो अपने बच्चों आयरा और जुनैद के बचपन में उनके साथ नहीं थेय रिया चक्रवर्ती से अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए आमिर खान इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे थे.
आमिर खान ने बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें अपनी फिल्म में काम करने वाले लोगों के बारे में सब पता होता था लेकिन उन्हें अपने बच्चों की मुश्किलों या डर के बारे में कुछ नहीं पता होता था. जब इस बात का उन्हें एहसास हुआ तो वो बुरी तरह से टूट गए थे.
View this post on Instagram
रोने लगे आमिर खान
आमिर खान ने कहा- 'जब आयरा 4-5 साल की थी या जुनैद 5-6 साल का था तो उनके मन में क्या उम्मीदें थीं, क्या उनकी ख्वाहिशें थीं, क्या वो चाहते थे, उनके क्या डर थे, उन्हें क्या चाहिए था. मुझे कुछ पता नहीं था. वहीं जो मेरी फिल्म की फैमिली थी. हर फिल्म के साथ एक फैमिली बनती थी. उनके बारे में मुझे सब पता होता था. लेकिन मेरे बच्चों के दिल में क्या है ये मैंने कभी जानने की कोशिश नहीं की. मुझे बहुत बुरा लगा.' इस दौरान आमिर रोने लगें. आमिर ने आगे कहा- 'वो मेरे लिए बहुत मुश्किल था. वो एहसास मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट था. मुझे एहसास हुआ कि जो वक्त गुजर चुका है वो अब वापस नहीं आने वाला है. आयरा और जुनैद का बचपन वापस नहीं आएगा.'
छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री
आमिर खान ने बताया कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था. वो 30 साल बाद इंडस्ट्री छोड़ रहे थे. मगर फिर किरण और उनके बच्चों ने समझाया तो उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला ड्रॉप कर दिया.
ये भी पढ़ें: Thalavan OTT Release: अब ओटीटी पर होगा मलयालम फिल्म ‘थलवान’ का धमाल, जानें-कब और कहां देखें