Aamir Khan And Son Azad Dance Video: बॉलीवुड के मिस्ट परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान की हाल ही में नुपूर शिखरे से इंगेजमेंट हुई है. बेटी आयरा खान की सगाई पार्टी में आमिर खान ने अपनी 1988 की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के अपने आइकॉनिक सॉन्ग ‘पापा कहते हैं’ पर डांस किया. खास बात ये है कि आमिर ने अपने बेटे आजाद और फिल्ममेकर और कजिन ब्रदर मंसूर खान (जिन्होंने 1988 में आमिर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म का निर्देशन किया था) के साथ डांस परफॉर्मेंस दी थी.  


विजय वर्मा ने शेयर की है पार्टी की एल्बम
आयरा खान और नूपुर शिखारे की सगाई पार्टी में शामिल होने वाले एक्टर विजय वर्मा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इंगेजमेंट बैश की तस्वीरों के साथ मस्ती भरा वीडियो भी शेयर किया. सगाई करने वाले कपल की क्लियर तस्वीरों के अलावा, एल्बम में मेहमानों फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और गुलशन देवैया की तस्वीरें भी थीं. आयरा खान और नूपुर शिखारे की सगाई पार्टी की एल्बम को शेयर करते हुए, विजय वर्मा ने लिखा, "आयरा-नूपुर, Pup x Popeye, क्या खूबसूरत जोड़ी है और बहुत ही अच्छा सेलिब्रेशन था. आगे एक इनक्रेडिबल लाइफ के लिए चीयर्स."


 






आमिर और उनकी पहली पत्नी की संतान हैं आयरा
बता दें कि आयरा खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं. आयरा ने सितंबर में सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखारे से सगाई की थी. वहीं इस कपल ने नवंबर में दोस्तों और परिवार के साथ एक पार्टी होस्ट की. करियर की बात करें तो आयरा ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत यूरिपाइड्स मेडिया के एक थिएटरिकल एडप्टेशन के साथ की थी जिसमें हेज़ल कीच ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दिसंबर 2019 में भारत भर के विभिन्न शहरों में इसका प्रीमियर हुआ था. आयरा ने म्यूजिक की स्टडी की है, जबकि उनके भाई जुनैद अक्सर फिल्म निर्माण में पिता आमिर खान की हेल्प करते हैं.


ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा