आमिर खान की 'दंगल' है दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, सलमान और अक्षय को लिस्ट में मिला ये स्थान
बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दंगल इस दशक की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित हुई है. फिल्म ने 2000 करोड़ से ज्यादा का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
साल 2016 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' ने इंटरनेशनली बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. याहू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दंगल' इस दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी दो रेसलर बहनों और उनके कोच पिता पर आधारित थी. इसमें फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम रेसलर के रोल में थी. जबकि आमिर खान उनके पिता और कोच का किरदार में थे.
जानिए कौन है वो अभिनेत्री, जिनसे क्रिकेटर मनीष पांडे ने रचाई है शादी
याहू इंडिया डेकैड इन रिव्यू रिपोर्ट के मुताबिक, 'दंगल' के बाद सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' और आमिर खान स्टारर 'पीके' इस दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म हैं. इसके साथ ही, इस दशक की टॉप 10 ब्लॉकबस्टर लिस्ट में सुल्तान, टाइगर जिंदा है, धूम 3, संजू, वॉर, चेन्नई एक्सप्रेस और दबंग शामिल है. साल 2019 में, इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पुरुष सेलिब्रिटी की लिस्ट में सलमान खान टॉप पर हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार हैं. बिग बी दूसरे और बॉलीवुड के खिलाड़ी तीसरे नंबर पर हैं.
शूटिंग से वक्त निकालकर गोल्डन टेंपल मत्था टेकने पहुंची करीना, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें
वहीं, 2019 की महिला सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी हैं. वह इस दशक की टॉप महिला सेलिब्रिटी बनीं हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जोनस और दीपिका पादुकोण को पीछे कर दिया है. याहू इंडिया ईयर इन रिव्यू 2019 लिस्ट में, ऋतिक रोशन स्टाइल आइकॉन ऑफ द ईयर बने हैं, जबकि फीमेल स्टाइल आइकॉन ऑर ईयर से सारा अली खान को नवाजा गया है. उन्होंने अपने यूनीक स्टाइल और अंदाज से ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया है. याहू इंडिया की ये रिव्यू रिपोर्ट इंटरनेट यूजर्स के इंटरेस्ट पैटर्न पर आधारित हैं, जिसमें यूजर्स ने इंटरनेट पर क्या पढ़ा और क्या शेयर किया है.
रानी मुखर्जी बनेंगी न्यूज़ एंकर, बढ़ते अपराधों के प्रति करेंगी जागरुक