समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता. वक्त के साथ ही पूरी दुनिया चलती है और धीरे धीरे सबकुछ बदलने लगता है. फिर चाहे लोगों के हाव-भाव हों, व्यवहार या शारीरिक रूपरेखा. ऐसे ही सेलेब्स के साथ भी होता है, जैसा हम टेलीविजन में उन्हें देख पाते हैं कुछ सालों बाद उनको पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी बबिता फोगाट के साथ भी हुआ है.


जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2016 में आई फिल्म दंगल की चाइल्ड आर्टिस्ट बबिता फोगाट की. आमिर खान की इस फिल्म में गीता और बबीता फोगाट की जिंदगी के बारे में बखूबी बताया गया था. फिल्म में गीता और बबीता के रोल में कुल मिलाकर चार एक्ट्रेस नजर आई थीं. दो चाइल्ड और दो मेन एक्ट्रेस, लेकिन क्या आपको जरा भी आईडिया है कि बबीता फोगाट का रोल अदा करने वाली बच्ची अब देखने में कैसी लगती होगी? तो आपको बता दें कि, बबीता यानी कि सुहानी भटनागर बड़ी होकर काफी खूबसूरत दिखाई देती है. हाल में ही सोशल मीडिया पर इनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर फैंस इनकी खूबसूरती की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. आप देख सकते हैं, फिल्म में छोटी और मासूम सी दिखने वाली सुहानी आज काफी बड़ी और ग्लैमरस हो गई हैं.






सालों बाद उनकी झलक देखकर हर कोई दंग रह गया है. आज सुहानी भले ही एक्टिंग में उतनी सक्रीय नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर ही फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मालूम हो कि, इस फिल्म के अलावा सुहानी ने कई टीवी एड्स में भी काम किया है, लेकिन सही मायने में उन्हें फिल्म 'दंगल' से ही पहचान मिली.


यह भी पढ़ें- रॉकिंग मूड में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, करिश्मा से लेकर बहन अमु ने पूछा एक्ट्रेस के इस हैप्पी मूड का राज


एक्टिंग में ही नहीं बल्कि श्रद्धा आर्या इस काम में भी हैं माहिर, प्रीता में छुपा है हुनर का खजाना