Ira Khan Engagement: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान की सगाई इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई है. इरा और नूपुर शिखरे की सगाई में परिवार के लोग और खास दोस्तों ने शिरकत की. इस दौरान, आमिर के भतीजे इमरान खान भी नजर आए. इमरान खान काफी लंबे समय बाद नजर आए हैं. जब इमरान फंक्शन में पहुंचे तो सारे कैमरा उन पर ही फोकस हो गए.
इमरान को देखकर फैंस ने बताई अपनी ख्वाहिश
वे सफेद शर्ट, ब्लू कलर के ब्लेजर और बीज कलर की ट्राउजर में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे. इतने लंबे समय बाद एक्टर को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए और अब अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी को जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा, "ओह माय गोड! इमरान... यू लुक सो हैंडसम." एक और फैन ने लिखा, "इमरान मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं." वहीं, एक फैन ने उन्हें फिल्मों में वापसी करने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा, "इमरान, प्लीज कम बैक इन फिल्म्स". अब देखते हैं कि इमरान फैंस की इस ख्वाहिश पर फिल्मों में कमबैक करते हैं या नहीं.
इन हिट में फिल्मों में नजर आ चुके हैं इमरान खान
इमरान खान काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. इमरान खान को "देली बेली", "मेरे ब्रदर की दुल्हन", "जाने तू... या जाने ना", "आई हेट लव स्टोरीज" और "कट्टी-बट्टी" जैसी फिल्मों में काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा, "लक", "वंस अपोन ए टाईम इन मुंबई वंस अगेन" जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों में भी वे नजर आए थे और उनके काम को भी काफी सराहा गया था.
परिवार और दोस्तों के बीच हुई इरा की सगाई
बता दें कि 18 नवंबर को इरा खान ने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ इंगेजमेंट की थी. उनकी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इरा की सगाई में सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही पहुंचे थे. इनमें आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरन राव, आमिर की मां जीनत हुसैन के अलावा, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी शामिल हैं. नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जो आमिर खान से लेकर सुष्मिता सेन तक को ट्रेनिंग दे चुके हैं और आमिर के घर से ही इरा के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' के VFX की आलोचना पर कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- '1 मिनट 35 सेकंड का टीजर सब कुछ नहीं दिखा सकता'