पिता आमिर के नक्शे कदम पर नहीं चलना चाहतीं Ira Khan, एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में बनाएंगी करियर
Ira Khan Career Plan: आयरा खान ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई करने के बाद सुर्खियां बटोर रही हैं. वह पिता की तरह एक्टिंग में नहीं जाना चाहती हैं, बल्कि दूसरे फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं.
![पिता आमिर के नक्शे कदम पर नहीं चलना चाहतीं Ira Khan, एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में बनाएंगी करियर Aamir Khan daughter Ira Khan gets engaged with Nupur Shikhare she wants to become a director know his career plan पिता आमिर के नक्शे कदम पर नहीं चलना चाहतीं Ira Khan, एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में बनाएंगी करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/e463fc67563992fb12b314aa239c6ddb1668786132548612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ira Khan Career Plan: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर ली है. इस खास मौके पर आयरा के पिता आमिर खान भी नजर आए. आयरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. वहीं, उनका एक बेटा भी जिनका नाम है जुनैद खान. आयरा खान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह थिएटर डायरेक्शन में अपना करियर बनाना चाहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने इस बात का खुलासा अपने फैंस से किया था.
एक्टिंग का नहीं है कोई इरादा
कुछ समय पहले आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सभी सवालों के जवाव दिए. कई फैंस ने उनसे मेंटल हेल्थ इश्यूज को लेकर सवाल किए. वहीं, एक फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या वह पिता की तरह बॉलीवुड जॉइन करेंगी? इसके जवाब में आयरा खान ने साफ बता दिया कि एक्टिंग में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है.
View this post on Instagram
इस फील्ड में करियर बनाएंगी आयरा
आयरा खान ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि वह फिल्मों में नहीं जा रही हैं. लेकिन वह डायरेक्टर बनना चाहती हैं. इससे पहले आयरा कई मौकों पर अपने करियर को लेकर खुलकर बता चुकी हैं. आयरा खान ने कुछ समय पहले प्ले Medea का निर्देशन किया था, जिसमें युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने लीड भूमिका निभाई थी.
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे जुनैद खान
दूसरी तरफ, आयरा खान के भाई जुनैद (Junaid Khan) एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. वह यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म महाराजा से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है. कुछ महीने पहले इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. इस फिल्म में जुनैद खान के अलावा शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
जब हनीमून ट्रिप के दौरान Ajay Devgn के साथ हुआ कुछ ऐसा, Kajol से घर जाने की जिद्द करने लगे थे एक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)