आमिर खान की बेटी इरा खान इंटरनेट पर छाईं, लोगों ने कहा- प्लीज बॉलीवुड में आ जाओ
आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो काफी पॉपुलर हैं और काफी लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो काफी पॉपुलर हैं और काफी लोग उन्हें फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने इस फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसके बाद से फैन्स उनसे बॉलीवुड में एंट्री लेने को कह रहे हैं.
आपको बता दें कि इरा की बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की है और उनका पहला प्ले भी सामने आने वाला है. अब उनका जो फोटोशूट सामने आया है उसे देखने के बाद लोग उन्हें भविष्य की बॉलीवुड क्वीन कह रहे हैं. वाकई इन तस्वीरों में इरा काफी खूबसूरत भी लग रही हैं.
समझदारी वाली बातें: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को कराने चाहिए ये 4 मेडिकल टेस्ट
इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो एक बैकलेस गाउन में दिख रही हैं. इस फोटोशूट की लोकेशन कहां की है ये पता नहीं चल पाया है. हालांकि फोटो किसी पहाड़ी इलाके का लग रहा है. इरा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- कितना खूबसूरत दृश्य है.
View this post on InstagramWhat a view... ???? @photographybyroozbeh . . . #whataview #seasonsmumbai #shoot #photooftheday
इरा का प्ले भी जल्द सामने आने वाला है जिसमें हेजल कीच और इरा के भाई जुनैद खान दिखेंगे. इरा अपने इस प्ले को लेकर खासी एक्साइटेड हैं. 'यूरिपिडिस मेडिया' नाम का ये प्ले एक ग्रीक त्रासदी पर आधारित है.
अगर कराना चाहते हैं मोबाइल नंबर पोर्ट तो जरूर पढ़ लीजिए ये काम की खबर
आपको बता दें कि इरा, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं. इरा की अपने पिता और उनकी पत्नी किरण राव से भी अच्छी बनती है.
View this post on InstagramWhat a view... ???? @photographybyroozbeh . . . #whataview #seasonsmumbai #shoot #photooftheday
गौरतलब है कि स्टार किड्स को लेकर फैन्स काफी क्रेजी रहते हैं और इसी वजह से नव्या नवेली से लेकर सुहाना खान तक की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अब देखना ये होगा कि इरा खान निर्देशन में ही बनी रहना चाहेंगी या फिर कभी बतौर अभिनेत्री भी परदे पर आएंगी.
बात आमिर खान की करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में खासे व्यस्त हैं. बताया ये भी जा रहा है कि आमिर की इस फिल्म में शाहरुख और सलमान भी दिखाई दे सकते हैं.
View this post on InstagramWhat a view... ???? @photographybyroozbeh . . . #whataview #seasonsmumbai #shoot #photooftheday