Ira Khan On Husband Nupur Shikhare: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी, इरा खान ने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे के साथ 10 जनवरी, 2023 को उदयपुर में ग्रैंड व्हाइट वेडिंग की थी. हालांकि इस जोड़े ने पहले 3 जनवरी, 2024 को मुंबई में ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड शादी की थी. इस रजिस्टर्ड मैरिज के दौरान आमिर खान के दामाद नूपुर अपने 8 किमी से ज्यादा के वेडिंग वेन्यू कर दौड़कर पहुंचे थे. वहीं अब सुपरस्टार की बेटी इरा खान ने खुलासा किया है कि आखिर उनके पति नुपुर शिखरे दौडते हुए बारात लेकर क्यों आए थे?
क्यों जॉगिंग करते हुए इरा की बारात लेकर पहुंचे थे नुपूर शिखरे
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इरा खान ने पति नुपूर शिखरे के जॉगिंग करते हुए बारात लाने की असल वजह का खुलासा किया. इरा ने बताया कि नूपुर शादी में इसलिए दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे क्योंकि वह किसी जानवर पर चढ़ना नहीं चाहते थे.
बता दें कि नूपुर ने अपने वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए सांताक्रूज से बांद्रा तक जॉगिंग की और कुल 8 किमी की दूरी तय की थी. इरा ने कहा कि यह वही रास्ता था जिसका इस्तेमाल नूपुर रेग्यूलरली कोविड -19 के दौरान उनसे मिलने के लिए करते थे. इसलिए, दूरी तय करना उसके लिए नॉर्मल लग रहा था, क्योंकि जब वे डेटिंग कर रहे थे तो वह अक्सर ऐसा करते थे.
लॉकडाउन के दौरान भी दौडते हुए इरा से मिलने आते थे नुपूर
इरा ने कहा कि कोविड के दौरान, वे लंबे समय तक नहीं मिल पाए क्योंकि वे मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे, इसलिए जब लॉकडाउन प्रतिबंध में ढील दी गई और लोगों को कसरत करने और दौड़ने के लिए सड़कों पर आने की भी इजाजत मिल गई थी तो उस दौरान नूपुर ने उनसे मिलने के लिए ये रास्ता चुना था. वह हर दिन उनके पास दौड़ते हुए ही आते था और वह उनकी शादी के लिए भी ऐसा ही चाहते था.
बता दें कि मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज और फिर उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद 13 जनवरी, 2024 को न्यूली वेड कपल इरा खान और नुपुर शिखरे ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के सभी ए-लिस्टर्स ने शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें: Kirthee Suresh ने फाइनली बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की कंफर्म, जानें- कब और कहां लेंगी सात फेरे