Ira Khan On Depression: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. आयरा अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर करती रहती हैं.
आयरा खान डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और इस मानसिक बीमारी से झूझने के बाद वह मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैला रही हैं. स्टारकिड होने के नाते आयरा सुर्खियों में रहती हैं और ये उनकी जिंदगी को बहुत प्रभावित करता है जिससे उनकी समस्या और खराब हो जाती है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आयरा खान ने बताया डिप्रेशन का कोई एक कारण नहीं है. आपके जिन चीजों के आस-पास पले-बढ़े होते हैं तो आपकी पर्सनालिटी वैसा ही आकार ले लेती है. ये कहना बहुत ही गलत होगा कि जिस परिवार में पली-बढ़ी हूं, उसका मेरी मानसिक स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
परिवार की वजह से पड़ा प्रभाव
आयरा ने आगे कहा- मेरे जीवन में जो कुछ भी घटित हुआ, वह हुआ है. तो हां, मेरे परिवार का हिस्सा होने के कारण मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर 100 प्रतिशत प्रभाव पड़ा है. इस परिवार में पैदा होने के बहुत सारे फायदे हैं तो नुकसान भी है.
क्लिनिकल डिप्रेशन का हुईं शिकार
आयरा ने उस समय के बारे में भी बात की जब उन्हें पता चला था कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन की शिकार हुई हैं. उन्होंने कहा- उनके पास उस समय इलाज के लिए फाइनेंशियल रिसोर्स थे और लोग भी थे जो उनका ध्यान रखें. डिप्रेशन और डर ने उन्हें अपंग कर दिया था. इसके चलते उन्हें इसी तरह के डर का सामना करने वाले अन्य लोगों की मदद करने के लिए 2021 में अगस्तू फाउंडेशन बनाया.
आयरा ने आगे कहा लेकिन उन्होंने डेढ़ साल तक इस फाउंडेशन को लेकर कुछ नहीं किया. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि वह जुलाई 2022 तक डिप्रेशन में थीं. उन्होंने कहा क्लिनिकल डिप्रेशन में कुछ महीनों बाद मैं एक डिप में चली जाती थी. ये करीब 2 हफ्तों तक रहता है. उसके बाद मैं कुछ करती थी तो मुझे इससे बाहर आने में मदद मिलती थीं.
बता दें आयरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही नुपुर शिखरे के साथ सगाई की है.