Ira Khan Auto Ride: आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं. हालांकि इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपनी लाइफ की हर अपडेट से रुबरु करवाती रहती हैं. वैसे तो इरा ने हमेशा से एक्टिंग की दुनिया से दूर रहीं, हालांकि फिर भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अब हाल ही में इरा को ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए स्पॉट किया गया है. जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
लग्जरी कार छोड़ ऑटो की सवारी करती नजर आईं इरा
अब सारा अली खान के बाद स्टारकिड इरा लग्जरी कार छोड़ ऑटो की सवारी करती नजर आई हैं. इस दौरान इरा के साथ उनकी एक दोस्त भी मौजूद थी. इरा खान ने ग्रे टॉप और व्हाइट और पिंक स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी हुई थी. इसके साथ उन्होंने ऑलिव शार्ट्स कैरी किए थे. उन्होंने सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
इरा को ऑटो की सवारी करते देख फैंस ने मिक्स कमेंट्स किए. किसी को इरा का ये स्टाइल पसंद आया तो किसी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. एक फैन ने कमेंट किया, 'एक और सिर्फ एकमात्र साधारण स्टार किड.' एक अन्य ने लिखा, 'इतना प्यारा और सरल इंसान.' वहीं एक फैन ने कमेंट किया, 'कोई अटेंशन नहीं देता तो यही ट्रिक काम आती है. बॉलीवुड और उनके टैलेंटलेस बच्चों का पतन.'
सारा अली खान ने की ऑटो की सवारी
कुछ दिन पहले अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन से लौटते समय सारा अली खान भी ऑटो की सवारी करते नजर आईं थीं. इस दौरान सारा के फैंस ने उनकी सिम्पलसिटी की काफी तारीफ की थी.
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela House: यश चोपड़ा की पड़ोसी बनी उर्वशी रौतेला, जुहू के इस आलीशान बंगले में हुईं शिफ्ट