'गुलाम' के इस सीन को करने से पहले डर से कांपने लगे थे Aamir Khan और दीपक तिजोरी, एक्टर ने शेयर किया मजेदार किस्सा
Aamir Khan Deepak Tijori Gulam Train Scene: दीपक तिजोरी ने आमिर खान और उनके गुलाम में निभाए गए ट्रेन सीन के बारे में बात की और बताया कि कैसे इस सीन को करने से पहले वो डर गए थे.

Aamir Khan Deepak Tijori Gulam Train Scene: आमिर खान, दीपक तिजोरी और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म गुलाम तो आपको याद ही होगी. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर खूब राज किया. इस एक्शन फिल्म में ट्रेन पर एक एक्शन सीन था. जिसमें आमिर खान और दीपक तिजोरी खासा डर गए थे. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपक तिजोरी ने इस सीन को याद करते हुए इसका एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे इस सीन में ट्रेन चालक ने उन्हें बताया था कि वो ब्रेक नहीं लगा सकता. जिसके बाद आमिर और दीपक काफी डर गए थे.
जब आमिर खान और दीपक तिजोरी के मुंह से निकल गया था 'हे भगवान'
गुलाम में आमिर खान के साथ काम कर चुके दीपक तिजोरी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में गुलाम के ट्रेन सीन के बारे में याद करते हुए बताया, सीन ये था कि मैं दौड़ते हुए पटरियों पर फिसल जाता हूं, फिर मैं वहीं जम जाता हूं और तभी आमिर मुझे बाहर खींचते हैं. अब तक हम सोच चुके थे कि ट्रेन का ड्राइवर ब्रेक मार देगा.
जब ड्राइवर की बात सुन चौंक गए थे आमिर खान और दीपक तिजोरी
दीपक ने आगे कहा, "लेकिन उन्होंने हमसे कहा, 'देखो, मेरे पास ब्रेक नहीं होता है. तुम लोग ये मत सोचना कि मैं ब्रेक मारूंगा और गाड़ी रुक जाएगी. तुम लोग कृपया दूरी बनाए रखना. एक्सीडेंट नहीं होना चाहिए. ऐसे में हम मिलकर ये सोचने लगे कि ट्रेन को इतनी दूरी तय करने में कितना समय लगेगा."
एक्टिंग में कमबैक करने जा रहे दीपक
दीपक तिजोरी एडवेंचर थ्रिलर फिल्म टिप्पी को डायरेक्ट करेंगे. साथ ही वो रोमांटिक फिल्म इत्तर के साथ एक्टिंग डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वीना बख्शी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: जब Dharmendra की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिली थीं ईशा देओल, सनी देओल ने किया था पूरा इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

