महाराष्ट्र के कई इलाकों में इस साल बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. राज्य के इन बिगड़े हालातों में अब बॉलीवुड की ओर से मदद का हाथ आगे आया है. बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान और सिंगर लता मंगेशकर सहित कई कलाकार मदद के लिए आगे आए हैं. बीते दिनों आमिताभ बच्चन ने भी इनकी मदद के लिए एक बड़ी रकम डोनेट की थी.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि आमिर खान और लता मंगेशकर सहित कई कलाकारों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, ''आमिर खान महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए आपके 25 लाख रुपए के सहयोग के लिए शुक्रिया . ''


सीएम फडणवीस ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए महाराष्ट्र सीएम फंड को 11 लाख रुपए की मदद दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सम्मानीय लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड को 11 लाख रुपए का सहयोग दिया है.''



आमिर खान और लता मंगेशकर के अलावा बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के जानेमाने नाम अशोक सरफ ने भी अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने तीन लाख रुपए की सहयोग राशि दी है. सीएम फडणवसी ने ट्वीट कर बताया, ''बाढ़ पीड़ितों के लिए 'वैक्यूम क्लीनर' नामक एक विशेष प्रयोग के माध्यम से तीन लाख रुपये एकत्र किए गए थे. मैं इस नाटक के लिए वरिष्ठ अभिनेताओं श्री अशोक सराफजी, प्रोडक्शन सावंतजी और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं.''





इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन भी बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आए थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपये दान किए हैं. फडणवीस ने ट्वीट किया, ''अमिताभ बच्चन जी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिये हैं, इसके लिए धन्यवाद. यह कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों में पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत से लोगों को प्रेरित करेगा.'' मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड को धन्यवाद दिया. रिलायंस ने पांच करोड़ रुपये का दान दिया है.