Assam Floods: भारत देश के एक कोने में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है. असम (Assam) राज्य इन दिनों बाढ़ (Flood) की वजह भारी नुकसान झेल रहा है. लाखों लोग इस तबाही के चलते बेघर हो गए हैं. असम में हो रही तबाही पर जहां कुछ लोग दुख जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ चुनिंदा लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने भी अपनी दरियादिली दिखाई है और असम पीड़ितों की मदद के लिए भारी भरकम रकम दान कर दी है. इस बात की जानकारी सीएम हिमंत ने दी है.


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट करके आमिर खान के मदद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका शुक्रिया अदा किया है. ट्वीट में हिमंत ने लिखा है, "प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उनकी चिंता और उदारता के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता।"






असम में बाढ़ (Assam Floods) की वजह से करीब 21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इस विनाशकारी आपदा में 126 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. राज्य में अभी 25 जिलों में बाढ़ का प्रकोप जारी है. इसके चलते 79 सड़कों और पांच पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है. असम के सीएम लगातार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जाकर वहां का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस बाढ़ की वजह से सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है. फसलें नष्ट हो रही हैं.


यह भी पढ़ें


Film on Harassment: 'ऐतराज़' में औरत की ज्यादती का शिकार हुए थे अक्षय कुमार, लोगों को खूब पसंद आई थी फिल्म


Kundali Bhagya: ‘कुंडली भाग्य’ में अपनी शानदार एंट्री से बेहद खुश हैं सोनल वेंगुर्लेकर और निया शर्मा, अपने किरदार पर की बात